IND vs ENG: ‘…टीम इंडिया नहीं जीत पाएगी’, लॉर्ड्स टेस्ट की खराब अंपायरिंग पर R Ashwin का फूटा गुस्सा
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के खिलाफ मैच आखिरी दिन के रोमांच पर पहुंच चुका है. इस मैच में अंपायर के फैसले पर आर अश्विन खुश नजर नहीं आ रहे हैं. उन्होंने ने तो ये तक कह दिया कि ऐसे टीम इंडिया नहीं जीत पाएगी. पढ़िए पूरी खबर

IND vs ENG: क्रिकेट का खेल भले ही 2 टीमों के 22 खिलाड़ियों के बीच एक मैदान पर खेला जाता है लेकिन अंपयार भी इसमें खास योगदान अदा करते हैं. खिलाड़ियों के साथ-साथ आजकल के मॉडर्न क्रिकेट में अंपायर का रोल जितना कम हुआ है उतना ही अहम भी हो गया है. कैमरों ने पारदर्शिता बढ़ाने का काम जरूर किया है लेकिन अंपायर द्वारा दिया गया फैसला रिव्यू में महत्वपूर्ण होता है क्योंकि कई फैसले अंपायर्स कॉल के चलते मैच भी पलट देते हैं.
ऐसा हमने विश्व क्रिकेट में कई बार होते देखा भी है. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए लॉर्ड्स टेस्ट में पॉल राइफल की अंपायरिंग पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इसी को लेकर एक टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने सवाल खड़े किए हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
“इंडिया बॉलिंग करता है तो नॉट आउट लगता है”
लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच का मुकाबला एक अहम रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. इस मैच में पॉल राइफल की अंपायरिंग को लेकर भी काफी सवाल खड़े हुए हैं. आर अश्विन ने भारत के खिलाफ जाते उनके नतीजों के खिलाफ तीखे सवाल खड़े किए हैं. यहां तक कि उन्होंने आईसीसी को इस मामले में देखने को भी कह दिया है.
Ashwin on Umpire. 👍🫡 pic.twitter.com/OFHcd9wbex
---Advertisement---— muffatball vikrant (@Vikrant_1589) July 14, 2025
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए वो कहते हैं, “इंडिया जब बैटिंग करता है उसको हमेशा आउट लगता है. इंडिया जब बॉलिंग करता है उसको हमेशा नॉट आउट लगता है. अगर ये सिर्फ इंडिया के खिलाफ नहीं है और सभी टीमों के खिलाफ है तो आईसीसी को इसमें जरूर देखने की जरूरत है.”
भारतीय टीम के खिलाफ कई बार सुनाया गलत फैसला
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में कई बार ऐसा देखा गया जब अंपायर पल राइफल के फैसले भारत के खिलाफ जाते हुए दिखे. दूसरी पारी में जब सिराज की गेंद पर ऑली पोप एलबीडब्ल्यू का शिकार हुए तो उन्होंने नॉटआउट ही दिया था लेकिन डीआरएस के बाद उन्हें फैसला बदलना पड़ा.
इसके बाद जब भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो गिल के बल्ले से काफी दूर से गेंद निकली लेकिन खिलाड़ियों के अपील करने पर उन्हें आउट करार दे दिया गया. डीआरएस के बाद ये फैसला बदला गया. ऐसे में अश्विन का ये बिल्कुल सही है कि अगर ऐसा ही रहा तो टीम इंडिया का इस मैच में जीत नहीं पाएगी. अंपायर की एक छोटी सी गलती मैच का रुख किसी भी तरफ मोड़ सकती है. खिलाड़ियों के साथ-साथ आखिरी दिन हर किसी की नजरें अंपायरों पर भी रहेंगी.
ये भी पढ़िए- T20 में सबसे ज्यादा Final जीतने वाले 5 दिग्गज, पोलार्ड ने उठाए 17 खिताब, रोहित किस नंबर पर?