---Advertisement---

क्रिकेट

IND vs ENG: हार के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया किस मोड़ पर हाथ से निकल गया जीता हुआ मुकाबला 

IND vs ENG: राजकोट टी20आई मैच में टीम इंडिया को 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि किस मोड़ पर मैच हाथ से निकल गया.

ind vs eng rajkot t20i captain suryakumar yadav said why team lose
ind vs eng rajkot t20i captain suryakumar yadav said why team lose

IND vs ENG: कोलकाता और चेन्नई में टीम इंडिया ने जीत दर्ज करके सीरीज में 2-0 से बढत बनाई थी. अब इंग्लैंड की टीम ने राजकोट में जीत करके सीरीज को 2-1 का बना दिया है. इस हार में टीम इंडिया ने कई बड़ी गलतियां की है. जिसके कारण ही एक समय मैच में मजबूत स्थिति में नजर आ रही टीम इंडिया अंत में 26 रनों से मुकाबला हार गई. 

हार के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि किस मोड़ पर मैच हाथ से निकल गया. हार के साथ ही साथ टीम इंडिया के लिए स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अच्छा प्रदर्शन भी किया. जिसके बारें में भी कप्तान ने खुलकर अपनी बात रखी है. 

---Advertisement---

सूर्या ने बताया कहां पर हुई गलती 

राजकोट के मैदान पर टीम इंडिया को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा. जिसके बारें में पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में बात करते हुए भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि

---Advertisement---

“ मुझे लगा कि शाम को थोड़ी ओस होगी. मुझे लगता है कि जब हार्दिक और अक्षर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब मैच हमारे हाथ में था. इसका पूरा श्रेय आदिल राशिद को जाता है, उन्होंने सच में अच्छी गेंदबाजी की. इसलिए वो विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं. उन्होंने हमें स्ट्राइक रोटेट करने ही नहीं दिया. इसलिए हमारी टीम में भी कई स्पिनर थे. हम हमेशा टी20 मैच से कुछ न कुछ सीखते हैं.”

वरुण चक्रवर्ती पर बोले कप्तान सूर्यकुमार यादव  

लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे मोहम्मद शमी पर भी कप्तान ने खुलकर बोला है. शानदार प्रदर्शन कर रहे वरुण चक्रवर्ती के बारे में बात करते हुए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि

“ हमें बल्लेबाजी के नए अंदाज को सीखना होगा. हमें ड्रॉइंग बोर्ड में वापस जाना होगा और अपनी गलतियों से सीखना होगा. मुझे यकीन है कि शमी आगे बेहतर प्रदर्शन करेंगे. वरुण चक्रवर्ती अभ्यास सत्रों के दौरान वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहे हैं. वह अनुशासित हैं और कड़ी मेहनत के कारण ही उन्हें मैदान पर अच्छे नतीजे मिल रहे हैं.”

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: सूर्यकुमार यादव की बड़ी गलती के कारण राजकोट में हारी टीम इंडिया, बटलर की टीम ने किया धमाकेदार कमबैक

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: वरुण चक्रवर्ती के चक्रव्यूह में फंस गई इंग्लैंड की सेना, राजकोट में बल्लेबाजों को देना पड़ा लगान

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025 LIVE, India Pakistan War situation: 1 हफ्ते के लिए रद्द हुआ है 18वां सीजन, BCCI की तरफ से आया ये बड़ा अपडेट

May 09, 2025
IPL 2025 LIVE
  • 15:04 (IST) 9 May 2025

    ये टूर्नामेंट भी होंगे रद्द

  • 15:03 (IST) 9 May 2025

    विदेशी खिलाड़ियों को वापस लौटने के लिए कहा गया

  • 15:03 (IST) 9 May 2025

    जल्द जारी होगी नई तारीखें

N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

धर्मशाला से खिलाड़ियों को सुरक्षित निकालने का सीक्रेट प्लान अब आया सामने, हर तरफ हो रही BCCI की तारीफ

IPL 2025: धर्मशाला में मुकाबला रद्द होने के बाद सभी खिलाड़ियों को सुरक्षित दिल्ली पहुंचा दिया गया है. इसका वीडियो सामने आने के साथ ही बीसीसीआई का एक सीक्रेट प्लान भी सामने आया है जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है.

View All Shorts