IND vs ENG: ‘नहीं चाहिए आधे-अधूरे पंत, ओल्ड ट्रैफर्ड में कराओ आराम’, रवि शास्त्री ने दी ये कैसी सलाह?
IND vs ENG: ऋषभ पंत को चौथे टेस्ट में खेलना चाहिए या नहीं इसे लेकर पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इसे लेकर एक अजीबोगरीब सलह दी है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. पढ़िए पूरी खबर

IND vs ENG: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के चौथे टेस्ट में खेलने को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. लॉर्ड्स में विकेटकीपिंग करते हुए बुमराह की गेंद पर उनकी उंगली में चोट लगी थी जिसके बाद वो पूरे मैच में ही विकेटकीपिंग नहीं कर पाए थे. ऐसे में सवाल ये है कि वो चौथे टेस्ट मैच तक फिट हो पाएंगे. ये मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर खेला जाएगा.
चौथे टेस्ट में ऋषभ पंत को खिलाए जाने को लेकर टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने अजीब सलाह दी है. उन्होंने सीधे तौर पर पंत को न खिलाने की सलाह दे डाली है. ऐसा उन्होंने क्यों कहा और इसके पीछे उनका क्या तर्क है आइए आपको भी बताते हैं.
Rishabh Pant has been batting in the nets on the Lord's Nursery Ground, having left the field yesterday with an index finger injury that prevented him from keeping wicket #ENGvIND pic.twitter.com/EAz2mKKSPq
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 11, 2025
पंत की इंजरी पर क्या बोले रवि शास्त्री?
ऋषभ पंत की इंजरी को लेकर रवि शास्त्री ने टीम इंडिया को एक सलाह दी है. उन्होंने आईसीसी के रिव्यू पॉडकास्ट में इस पूरे मामले पर बात करते हुए कहा, “मुझे नहीं लगता कि पंत को चौथे टेस्ट में स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेलना चाहिए. अगर वो इस मैच में कीपिंग नहीं कर सकते तो उन्हें फील्डिंग तो करनी ही होगी. ऐसा होता है तो वो और भी ज्यादा खराब होगा. ग्लव्स के साथ उनके पास कुछ सुरक्षा रहती है. बिना ग्लव्स से ये और भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है.”
‘पूरी तरह फिट होकर ओवल में खेलें पंत’
रवि शास्त्री की मानें तो ऋषभ पंत को अगले मुकाबले से बाहर रहना चाहिए और सीधे पांचवें टेस्ट में पूरी तरह से पिट होकर उतरना चाहिए. वो कहते हैं, “आपको देखना होगा कि क्या उनको फ्रैक्चर हुआ है. अगर ऐसा है तो उन्हें आराम करना चाहिए और सीधे ओवल में फिट होने के बाद खेलने उतरे. इस बार उन्हें सबस्टीट्यूट नहीं मिल पाएगा. अब उन्हें पता है कि वो इंजर्ड हैं. अगर उन्हें चौथे टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 में रखा जाता है तो उन्हें बल्लेबाजी के साथ-साथ कीपिंग भी करनी होगी. वो इनमें से कुछ एक नहीं कर सकते हैं. अगर उनकी उंगली में क्रैक नहीं होगा तो मुझे लगता है वो खेलेंगे.”
Highest batting average in Test cricket among wicket-keepers [min 1000 runs]
— RP17 Gang™ (@RP17Gang) July 18, 2025
AB de Villiers: 57.41 (39 innings)
Jamie Smith: 55.57* (22 innings)
Andy Flower: 53.07 (100 innings)
Adam Gilchrist: 47.06 (137 innings)
Rishabh Pant: 44.38* (81 innings) pic.twitter.com/9tF72htmSv
सीरीज में पंत का धमाकेदार प्रदर्शन
इंग्लैंड के इस दौरे पर ऋषभ पंत बल्ले से कमाल के टच में नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस सीरीज इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है और जमकर रनों की बारिश की है. अभी तक खेले 3 मैचों की 6 पारियों में उनके नाम 425 रन दर्ज हैं. इस दौरान उनका औसत 70.83 का रहा है साथ ही वो 2 शतक और 2 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वो शुभमन गिल के बाद दूसरे नंबर पर हैं.