गेंद हो या बल्ला, इंग्लैंड में बोलती है रवींद्र जडेजा की ‘तूती’, ऐसा करने वाले एशिया के अकेले ऑलराउंडर
IND vs ENG: इंग्लैंड के मैदान पर रवींद्र जडेजा बल्ले के साथ गेंद से भी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. मैनचेस्टर टेस्ट में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी भारत की पारी को संभाला. इसी के साथ उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है और पहले एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं.

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रवींद्र जडेजा ने एक बार फिर से खुद को साबित कर दिया है कि क्यों उनको दुनिया का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर कहा जाता है. इस सीरीज में उनका बल्ला जमकर रनों की बारिश कर रहा है. अब तक खेले 4 मैचों की 6 पारियों में वो 4 अर्धशतक जड़ चुके हैं तो वहीं उन्होंने 7 विकेट भी हासिल किए हैं. मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने पहले 4 विकेट हासिल किए और इसके बाद बल्लेबाजी में भी टीम इंडिया को मुश्किलों से उभारने का काम कर रहे हैं. उन्होंने इस मैच में एक ऐसा कारनामा पूरा कर लिया है जो कि इंग्लैंड में उनसे पहले कोई भी एशियाई खिलाड़ी नहीं कर पाया था.
KL Rahul, Rishabh Pant and now Ravindra Jadeja – all have passed 1000 Test runs in England this week 👏 pic.twitter.com/KzbeoON3h4
---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 27, 2025
इंग्लैंड में पूरे किए एक हजार रन
मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी दिन जब वो लंच के बाद बल्लेबाजी करने उतरे तो उन्होंने इंग्लैंड में अपने हजार रन पूरे किए. इसी के साथ वो ऐसा करने वाले भारत के 7वें खिलाड़ी बने. इस सीरीज में उनसे पहले केएल राहुल और ऋषभ पंत ने ये उपलब्धि हासिल की थी. इंग्लैंड में अब तक खेले 16 मैचों की 31 पारियों में उनके नाम 1016 रन दर्ज हैं और इस दौरान उनका औसत 39.07 का रहा है. साथ ही उनके नाम एक शतक और 7 अर्धशतक भी शामिल हैं.
30+ विकेट और 1000+ रन
बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी जडेजा ने मौका पड़ने पर अच्छा प्रदर्शन किया है. इंग्लैंड की तेज पिचों पर वैसे तो स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिलती है लेकिन इसके बाद भी जडेजा ने मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में 4 विकेट अपने नाम किए. इसी के साथ इंग्लैंड में वो एक हजार से ज्यादा रन और 30 से ज्यादा विकेट लेने वाले इकलौते एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले एशिया को कोई भी खिलाड़ी ये कमाल नहीं कर पाया था. उन्होंने इंग्लैंड में खेले 16 मैचों की 28 पारियों में गेंदबाजी की है और 34 विकेट अपने नाम किए हैं.