IND vs ENG: लॉर्ड्स के मैदान पर सालों पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त, इंग्लैंड में लगातार चौथा पचासा जड़ किया ये अद्भुत कारनामा
IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा ने लॉर्ड्स टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन किया है. इस मैच की दोनों पारियों में उन्होंने अर्धशतक जड़ 93 साल पुराना एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कारनामा कर दिया है.

IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए लॉर्ड्स का ये मुकाबला कई मायनों में यादगार साबित हो रहा है. इस रोमांचक मुकाबले में अगर टीम इंडिया अंत तक इस मुकाबले में रही तो इसके लिए रवींद्र जडेजा का योगदान सबसे अहम रहा है. उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर भारत के लिए एक कमाल की पारी खेली. इस मैच में उन्होंने ये साबित कर दिया कि क्यों वो दुनिया के नंबर 1 ऑलराउंडर हैं. खेल के पांचवे दिन की शाम जडेजा के नाम रही. क्रिकेट के खेल में हार जीत तो चलती रहती है लेकिन जडेजा का ये ऐसी खास पारियां बार-बार देखने को नहीं मिलती हैं. इस एक पारी के साथ ही जडेजा ने लॉर्ड्स के मैदान पर 72 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास रच दिया है.
AN ICONIC FIFTY FOR JADEJA IN THE FOURTH INNINGS…!!!
– The Greatest all rounder in Modern Era. 🐐 pic.twitter.com/5TxLrkomVq---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) July 14, 2025
लॉर्ड्स में 93 साल बाद हुआ ये कमाल
इंग्लैंड में भारतीय बल्लेबाजों के लिए खेलना काफी कठिन माना जाता है लेकिन रवींद्र जडेजा इस काम को बखूबी करते हुए आए हैं. उन्होंने लॉर्ड्स की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ा और किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने इस मैदान पर 93 साल में पहली बार ये कमाल किया है. साल 1932 में आखिरी बार वीनू मांकड़ ने ये कारनामा किया था.
Most consecutive 50+ scores for India in England in Test Cricket:
Rishabh Pant – 5.
Ravindra Jadeja – 4*.
Sourav Ganguly – 4. pic.twitter.com/kO5SrtVD2K---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) July 14, 2025
पहली पारी में उन्होंने 131 गेंदों का सामना करते हुए 71 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर शानदार पारी खेली. बुमराह और सिराज ने इस पारी के दौरान उनका बखूबी साथ दिया.
लगातार 4 पारियों में जड़े अर्धशतक
इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया को हार का सामना तो करना पड़ा है लेकिन इसके बाद भी रवींद्र जडेजा के लिए ये मैच बेहद ही खास रहा. इस सीरीज में वो गेंदबाजी से कुछ कमाल नहीं कर पा रहे हैं लेकिन बल्ले से शानदार रंग में नजर आ रहे हैं. एजबेस्टन के मैच में भी उन्होंने दोनों पारियों में अर्धशतक जड़े थे और इस शानदार फॉर्म को वो लॉर्ड्स में जारी रख पाए. इसी के साथ उन्होंने गांगुली के इस कारनामे की बराबरी कर ली है. उनसे आगे केवल ऋषभ पंत का नाम है जो कि इंग्लैंड में लगातार 5 अर्धशतक जड़ चुके हैं.