IND vs ENG: लॉर्ड्स में रवींद्र जडेजा ने किया बड़ा कारनामा, एक विकेट लेते ही तोड़ डाला जहीर खान का महारिकॉर्ड
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट की पहली पारी में एक विकेट लेते ही भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इतिहास रच दिया है. जडेजा ने जहीर खान के बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने पहले दिन 4 विकेट खोकर 251 रन बनाए हैं. वहीं, इस मैच में भारतीय स्टार ऑलरांडर रवींद्र जडेजा ने इतिहास रच दिया है. जडेजा ने एक विकेट लेते ही पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जडेजा अब इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
लॉर्ड्स में जडेजा ने रचा इतिहास
पहली पारी का 50वां ओवर करने आए रवींद्र जडेजा ने अपनी पहली ही गेंद पर ओली पोप का अपनी फिरकी में फंसा लिया. पोप का विकेट लेते ही जडेजा इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले 5वें गेंदबाजों बन गए हैं. जडेजा ने इस मामले में जहीर खान को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने अपने करियर में 610 विकेट लिए थे. वहीं, जडेजा इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 611 विकेट हासिल कर चुके हैं. जडेजा से आगे अब इस लिस्ट में कपिल देव, हरभजन सिंह, आर अश्विन और अनिल कुंबले हैं. कपिल देव ने 687 विकेट चटकाए हैं, जबकि भज्जी ने 711 विकेट लिए हैं. कुंबले 956 विकेट लेकर लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं.
With this wicket, Sir Ravindra Jadeja has surpassed Zaheer Khan’s tally of 610 wickets across all formats.
— Kartik Sehgal (@kartik_sehgal74) July 10, 2025
Sir Jadeja – 611 wickets | Avg: 29.29
Zaheer Khan – 610 wickets | Avg: 31.14 pic.twitter.com/QheBPQlPAv
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
956 विकेट: अनिल कुंबले
765 विकेट: रविचंद्रन अश्विन
711 विकेट: हरभजन सिंह
687 विकेट: कपिल देव
611* विकेट: रवींद्र जडेजा
610 विकेट: जहीर खान
टेस्ट में भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5वें भारतीय
आपको बता दें कि, जडेजा टेस्ट क्रिकेट में भी 5वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. वह लॉर्ड्स में अपने करियर का 83वां टेस्ट खेल रहे हैं और अब तक 155 पारियों में 326 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस लिस्ट में टॉप पर अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 132 टेस्ट में 619 विकेट चटकाए थे. वहीं, दूसरे पर रविचंद्रन अश्विन, तीसरे पर कपिल देव और चौथे पर हरभजन सिंह हैं.
- अनिल कुंबले: 619 विकेट
- आर अश्विन: 537 विकेट
- कपिल देव: 434 विकेट
- हरभजन सिंह: 417 विकेट
- रवींद्र जडेजा: 326 विकेट