IND vs ENG: आईपीएल में 18 साल से ट्रॉफी का इंतजार कर रही विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम ने इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ियों पर बड़ा दांव खेला था, जोकि अब पूरी तरह से उल्टा पड़ गया है. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले इंग्लिश बल्लेबाजों की फॉर्म देखकर सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली की टेंशन दोगुना हो गई है.
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले दोनों मुकाबले में विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. इसके अलावा स्टार आलरांउडर लियाम लिविंगस्टोन भी बल्ले के साथ दोनो ही मुकाबलों में फेल हो गए हैं. जिसके कारण ही आरसीबी के फैंस को सोशल मीडिया पर निराशा हो रही है.
rcb fans to phil salt : pic.twitter.com/PuQDAj9zLK
— 𝙨𝙖𝙣𝙮𝙖 (@sanyababbles1) January 25, 2025
दोनों दिग्गजों ने तोड़ दी आरसीबी की उम्मीद
आईपीएल 2024 में कोलकाता नाईट राइडर्स को चैंपियन बनाने वाले फिल सॉल्ट को आरसीबी की टीम ने इस उम्मीद में 11.50 करोड़ खरीदा था कि केकेआर की तरह उनके लिए भी ये विकेटकीपर बल्लेबाज रनों की बारिश करेगा. हालांकि भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज में उनकी फॉर्म को देखकर विराट कोहली को अभी से ही डर लगने लगा है. बात अगर लियाम लिविंगस्टोन की करें तो वो भी दोनों ही मैच में अच्छा नहीं कर सके. मैच फिनिशर की भूमिका निभाने के लिए आरसीबी की टीम ने इस खिलाड़ी 8.75 करोड़ में खरीदा था. अब आरसीबी की टीम के 20.25 करोड़ पानी में जाते हुए नजर आ रहे हैं.
RCB recruits today💀
— Dinda Academy (@academy_dinda) January 25, 2025
Runs- 17
Balls- 17
SR- 100
Huge improvement from last game, by the time of IPL these batters will peak 🥵 pic.twitter.com/PidR9mgRqr
"In one out of four overs, he scores 16 or more runs, and in one out of two overs, he scores 12 or more" – DK via RCB
— TukTuk Academy (@TukTuk_Academy) January 25, 2025
Meanwhile Salt when it's not WI- pic.twitter.com/UenLi9nw2q
RCB effect is real😭 pic.twitter.com/vxlGQLST2L
— TukTuk Academy (@TukTuk_Academy) January 25, 2025
Phil Salt Since RCB 😭 #INDvENG pic.twitter.com/Y1nkztvx4w
— Dr Khushboo 🇮🇳 (@khushbookadri) January 25, 2025
RCB Fans declining Phil Salt And Liam Livingstone whenever they fail to perform 💀 #INDvENG#harrybrook pic.twitter.com/l61cxlfxVX
— AngryAvenger🌠 (@AngryAvenger_) January 25, 2025
ये भी पढ़ें: India vs England: जोस बटलर ने T20I में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले इंग्लिश खिलाड़ी
ये भी पढ़ें: WCL 2025: फिर भारत के लिए जलवा दिखाने लौट रहे शिखर धवन, बरसाएंगे चौके-छक्के