---Advertisement---

 
क्रिकेट

भारतीय टीम में आया स्पीड का नया ‘किंग’, इंग्लैंड में बरपायेगा कहर

RD Pranav Ragvendra: भारतीय अंडर-19 टीम के युवा तेज गेंदबाज आर डी प्रणव राघवेन्द्र ने हाल ही में 147.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकर सबको चौंका दिया है. वह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हैं.

RD Pranav Ragavendra
RD Pranav Ragavendra

RD Pranav Ragvendra: भारतीय टीम में पिछले कुछ सालों में एक से बढ़कर एक धाकड़ तेज गेंदबाज आए हैं. एक वक्त था जब माना जाता था कि टीम इंडिया के पास अपनी स्पीड से दहलाने वाले गेंदबाज नहीं हैं, लेकिन अब हालात पूरी तरह बदल चुके हैं. उमरान मलिक और मयंक यादव जैसे तेज तर्रार गेंदबाज सामने आए हैं, जिन्होंने अपनी स्पीड से सबको चौंका दिया है.

अब भारत को एक और नया रफ्तार का सौदागर मिल गया है, जिसने अपनी स्पीड से बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है. सिर्फ 17 साल के इस खिलाड़ी ने 143.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालकर सबका ध्यान खींचा है. तो आइए जानते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी?

---Advertisement---

भारत को मिला 17 साल का ‘तूफान’

भारतीय टीम को अंडर-19 लेवल पर आरडी प्रणव राघवेंद्र के रूप में एक खतरनाक तेज गेंदबाज मिल गया है. चेन्नई के इस युवा खिलाड़ी ने हाल ही में BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में 147.3 kmph की रफ्तार से गेंद फेंकी, जिसे देख हर कोई दंग रह गया. इसी के साथ प्रणव भारतीय अंडर-19 क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

वह लगातार 145 से 150 kmph की स्पीड से बॉलिंग कर सकते हैं. प्रणव फिलहाल एनसीए में ट्रेनिंग ले रहे हैं. वह इसी महीने के अंत में इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारत के अंडर-19 टीम का हिस्सा हैं. फैंस को उम्मीद है कि वो इंग्लैंड दौरे पर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे.

---Advertisement---

फिटनेस और सटीकता पर जोर दे रहे प्रणव

प्रणव फिलहाल अपनी फिटनेस और लाइन-लेंथ सुधारने पर फोकस कर रहे हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “मुझे रफ्तार पसंद है और मैं तेज गेंदबाजी करना चाहता हूं. लेकिन सिर्फ स्पीड से काम नहीं चलेगा, जब बल्लेबाज को बाउंसर से परेशान करते हैं या हार्ड लेंथ से फंसाते हैं तो उसका मजा ही अलग होता है. इसके लिए फिटनेस और सटीकता दोनों जरूरी हैं.” बता दें कि, प्रणव ने तमिलनाडु के लिए असम और रेलवे के खिलाफ 2024 में दो फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. फिलहाल उनकी नजरें अगले साल होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप पर टिकी हैं, जिसके लिए वो जी-जान से तैयारी में जुटे हैं.

गौरतलब है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 किमी/घंटा की स्पीड से गेंदबाजी करना किसी भी गेंदबाज को खतरनाक बना देता है. भारत के पास ऐसे तेज गेंदबाजों की संख्या अभी भी कम है. उमरान मलिक और मयंक यादव जैसे पेसर हाल के समय में अपनी रफ्तार से सभी को हैरान कर चुके हैं, लेकिन बार-बार लगने वाली चोटों की वजह से वो ज्यादातर समय मैदान से दूर ही रहे हैं.

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम

आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह.

ये भी पढ़ें- WTC 2025 Prize Money: फाइनल नहीं खेली टीम इंडिया फिर भी होगी मालामाल, जानिए किसे मिलेंगे कितने करोड़

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.