Shubman Gill Captaincy: इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ने सबको हैरान कर दिया था. इन दोनों दिग्गजों की अचानक विदाई के बाद टीम मैनेजमेंट के सामने कई सवाल खड़े हो गए. सबसे बड़ा सवाल ये था कि अब टेस्ट टीम की कमान किसे सौंपी जाएगी? ज्यादातर लोगों को लग रहा था कि रोहित की जगह जसप्रीत बुमराह को कप्तान नियुक्त किया जाएगा.
लेकिन सिलेक्टर्स ने सबको हैरान करते हुए शुभमन गिल को टेस्ट टीम का नया कप्तान बना दिया. अब ये फैसला थोड़ा चौंकाने वाला जरूर था, क्योंकि भारत को इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम से उसी की धरती पर भिड़ना है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने इस फैसले को बिल्कुल सही बताया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि आखिर क्यों बुमराह को कप्तान नहीं बनाया गया.
गिल कप्तान के लिए बेस्ट चॉइस
ICC के शो पर बात करते हुए रिकी पोंटिंग ने शुभमन गिल को भारत का नया टेस्ट कप्तान बनाए जाने का समर्थन किया. उन्होंने कहा, “मेरे हिसाब से गिल को कप्तान बनाना सही फैसला है. मैं जानता हूं कि कई और नाम भी इस रेस में शामिल थे. क्रिकेट एक्सपर्ट कह रहे हैं कि वे समझ नहीं पा रहे हैं कि बुमराह को क्यों नहीं कप्तान बनाया गया और गिल को क्यों चुना. लेकिन मुझे लगता है कि यह बहुत सिंपल है.”
बुमराह को क्यों नहीं चुना गया कप्तान?
पोंटिंग ने आगे कहा, “बुमराह को लेकर सबसे बड़ी दिक्कत यही है कि वो पिछले कुछ सालों में इंजरी से परेशान रहे हैं. ऐसे में आप बुमराह को कप्तान नहीं बनाना चाहोगे. आपका कप्तान ऐसा नहीं होना चाहिए जो कुछ मैच खेले और कुछ में बाहर ही बैठा रह जाए. इसी कारण से मुझे यह फैसला एकदम सही लगा. अब जब शुभमन को कप्तान बनाया गया है, तो उन्हें लंबे समय तक पर्याप्त मौके दिए जाने चाहिए. गिल ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस की बेहतरीन कप्तानी की. मेरे हिसाब से कप्तानी उनको सूट करती है.”
इंग्लैंड दौरा गिल के लिए बड़ा चैलेंज
शुभमन गिल के लिए इंग्लैंड दौरा बतौर कप्तान और टॉप ऑर्डर बैट्समैन के तौर पर काफी बड़ा चैलेंज होगा. विराट-रोहित के जाने के बाद अब टेस्ट टीम में वो सीनियर फेस नहीं बचा है. पोटिंग का मानना है कि जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी में अनुभव की कोई कमी नहीं होगी. बुमराह कप्तान न सही, लेकिन इंग्लैंड में उनका रोल बहुत अहम होगा. पिछली बार जब वो वहां खेले थे तो उन्होंने गेंद से कहर बरपाया था.
ये भी पढ़ें- WTC Final: एक झटके में दो रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे पैट कमिंस! खतरे में बुमराह का बड़ा कीर्तिमान