IND vs ENG: धोनी-रोहित जो नहीं कर सके वो ऋषभ पंत ने कर दिखाया, 5 बड़े रिकॉर्ड बनाकर दुनिया को चौंकाया
Rishabh Pant: इग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में ऋषभ पंत ने छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने लॉर्ड्स में 74 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इसी के साथ पंत ने 5 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.

Rishabh Pant Records: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक बार फिर बड़ा धमाका कर दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन उंगली में चोट लगने के बावजूद पंत बैटिंग करने उतरे और इतिहास रच दिया. तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में पंत ने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 74 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 6 जोरदार छक्के लगाए.
उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 141 रन की साझेदारी निभाई, लेकिन अपनी गलती की वजह से रन आउट हो गए. हालांकि, इस पारी के दम पर पंत ने एमएस धोनी और रोहित शर्मा के साथ-साथ वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स को भी पीछे छोड़ दिया है. पंत ने 5 बड़े रिकॉर्ड बनाकर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है.
1. SENA देशों में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर करने वाले भारतीय विकेटकीपर
इस पारी में ऋषभ पंत ने छक्के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया था. अर्धशतक लगाने के साथ ही पंत ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली. पंत अब SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. पंत ने 53 पारियों में 13वीं बार ये कारनामा किया है, जबकि धोनी ने 60 पारियों में 13 बार 50+ स्कोर बनाया था. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर फारूख इंजीनियर हैं, जिन्होंने 33 पारियों में 7 बार और किरण मोरे-सैयद किरमानी ने 5-5 बार ऐसा किया है.
- ऋषभ पंत – 13*
- एमएस धोनी – 13
- फारूख इंजीनियर – 7
- किरण मोरे – 5
- सैयद किरमानी – 5
2. इंग्लैंड में एक सीरीज में 400+ रन बनाने वाले पहले मेहमान विकेटकीपर
इस पारी के साथ ऋषभ पंत इंग्लैंड में एक ही टेस्ट सीरीज में 400 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले मेहमान विकेटकीपर-बल्लेबाज भी बन गए हैं. इस मामले में पंत दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं. पंत से पहले किसी भी विकेटकीपर बल्लेबाज ने कमाल नहीं किया था. इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में पंत का बल्ला खूब बोला है. उन्होंने तीन टेस्ट मैचों की पांच पारियों में 85.5 की शानदार औसत से 416 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 44 चौके और 15 छक्के लगाए हैं.
इस मामले में उन्होंने टॉम ब्लंडेल को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 2022 में 383 रन बनाए थे. वहीं, वेन फिलिप्स ने 1985 में एशेज सीरीज के दौरान 350 और धोनी ने 2014 में इंग्लैंड दौरे पर 349 रन बनाए थे.
🚨 HISTORY BY RISHABH PANT 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 12, 2025
– Pant becomes the first Visiting WK batter to score 400 runs in a Single Test series in England. 🚀 pic.twitter.com/yH2MXbdy8c
3. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
ऋषभ पंत ने इस पारी में दो छक्के लगाए और इसी के साथ वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. पंत इंग्लैंड के अब तक 36 छक्के जड़ चुके हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स के नाम था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 34 छक्के लगाए थे. वहीं, टिम साउदी इस लिस्ट में 30 छक्के के साथ तीसरे नंबर पर हैं. इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने 27 और शुभमन गिल के नाम 26 छक्के हैं.
- ऋषभ पंत – 36
- विवियन रिचर्ड्स – 34
- टिम साउदी – 30
- यशस्वी जायसवाल – 27
- शुभमन गिल – 26
4. टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज
इसके अलावा, ऋषभ पंत भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है. पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 67 मैचों में 88 छक्के लगाए हैं, जबकि पंत ने सिर्फ 46 मैचों में 88 छक्के लगा चुके हैं. भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है, जिन्होंने 103 मैचों में 90 छक्के लगाए हैं.
- वीरेंद्र सहवाग – 90
- ऋषभ पंत – 88
- रोहित शर्मा – 8
- एमएस धोनी – 78
- रवींद्र जडेजा – 72
RISHABH PANT IS TAKING THE TOP POSITION SOON…!!!! 🫡 pic.twitter.com/uNTpjT6MiT
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 12, 2025
5. इंग्लैंड में किसी भारतीय बल्लेबाजी जोड़ी द्वारा सर्वाधिक शतकीय साझेदारियां
ऋषभ पंत ने इस पारी के दौरान केएल राहुल के साथ 141 रनों की साझेदारी की. पंत और राहुल की जोड़ी ने तीसरी बार इंग्लैंड में शतकीय साझेदारी की है. इसी के साथ पंत और राहुल इंग्लैंड में सबसे ज्यादा बार शतकीय साझेदारी करने वाली भारतीय जोड़ी बन गए हैं. इन्होंने इस मामले में चेतन चौहान-सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़-सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़-सचिन तेंदुलकर और पंत-शुभमन गिल की जोड़ी को पीछे छोड़ दिया है.
- 3 – केएल राहुल और ऋषभ पंत (4 पारी)
- 2 – चेतन चौहान और सुनील गावस्कर (7 पारी)
- 2 – राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली (6 पारी)
- 2 – राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर (14 पारी)
- 2 – ऋषभ पंत और शुभमन गिल (3 पारी)