---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs ENG: इतिहास रचने की दहलीज पर ऋषभ पंत, इंग्लैंड में टूटेगा ‘हिटमैन’ का ये महारिकॉर्ड

IND vs ENG: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के पास मैनचेस्टर में इतिहास रचने का मौका होगा. इस मैच में वो टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़कर ऐसा करने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट में सबसे आगे निकल जाएंगे.

Rishabh Pant and Rohit Sharma
Rishabh Pant and Rohit Sharma

IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत के पास इतिहास रचने का शानदार मौका होगा. अभी तक वो इस सीरीज में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं और उनका बल्ला लगातार आग उगल रहा है. ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रोहित शर्मा का एक रिकॉर्ड अब खतरे में नजर आ रहा है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब हैं. 

भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा सबसे आगे हैं. उन्होंने अब तक खेली 69 पारियों में 2716 रन बनाए हैं. मैनचेस्टर में अगर ऋषभ पंत 40 रन और बना लेते हैं तो भारत के लिए ये रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो जाएगा. अभी तक खेली 67 पारियों में पंत के नाम 2677 रन दर्ज हैं. 

---Advertisement---

WTC में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन

फिलहाल रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के बाद इस मामले में विराट कोहली का नाम तीसरे नंबर पर आता है. उन्होंने 79 पारियों में 2617 रन बनाए हैं. इसके बाद लिस्ट में भारत के मौजूदा कप्तान शुभमन गिल का नाम है. उन्होंने 70 पारियों में 2500 रन बनाए हैं. 

---Advertisement---

पंत के खेलने पर सस्पेंस बरकरार 

मैनचेस्टर ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले चौथे मुकाबले में खेलना अभी तय नहीं माना जा रहा है. लॉर्ड्स में खेले गए मुकाबले में उनकी उंगली में चोट लग गई थी जिसके बाद वो विकेटकीपिंग भी नहीं कर पा रहे थे. लॉर्ड्स में बल्लेबाजी करते हुए वो काफी दर्द में भी नजर आए. इसके बाद टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में बल्लेबाजी भी नहीं कर रहे थे.

इस सीरीज में वो शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने सीरीज में अब तक 3 मैच खेले हैं जिसकी 6 पारियों में उन्होंने 70.83 की औसत से 425 रन बनाए हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए उनकी भूमिका काफी अहम है. 

ये भी पढ़िए- WCL 2025: युवराज सिंह फिर बने कप्तान, ‘गब्बर’ का भी दिखेगा दम, यहां देखें कितनी बदली टीम इंडिया की तस्वीर

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.