IND vs ENG: हेडिंग्ले टेस्ट में ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, आज तक कोई नहीं कर पाया था ये कारनामा
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट के दूसरी पारी में ऋषभ पंत शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. पंत ने वो कारनामा कर दिखाया है, जो क्रिकेट के इतिहास में आज तक कोई नहीं कर पाया था.

IND vs ENG 1st Test, Rishabh Pant Records: लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. मैच के चौथे दिन टीम इंडिया के उपकप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इतिहास रच दिया है. पंत ने वो कारनामा कर दिखाया है, जो क्रिकेट के इतिहास में आज तक कोई नहीं कर पाया था. पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दोनों पारियों में बैक टू बैक शतक ठोककर नया कीर्तिमान रच दिया है. उन्होंने 130 गेंदों में 13 चौकों की मदद से अपना आठवां शतक पूरा कर किया है. इसी शतक के साथ ही पंत इंग्लैंड की सरजमीं पर किसी टेस्ट मैच की दोनों पारियों शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं.
8⃣𝘁𝗵 𝗧𝗲𝘀𝘁 💯 𝗳𝗼𝗿 𝗥𝗶𝘀𝗵𝗮𝗯𝗵 𝗣𝗮𝗻𝘁! 🙌
1⃣st Indian to score hundreds in both innings of a Test in England 🔝
7⃣th Indian to score hundreds in both innings of a Test! 👏
Incredible batting display in the series opener from the #TeamIndia vice-captain! 👍 👍… pic.twitter.com/RzNA9lfFQr---Advertisement---— BCCI (@BCCI) June 23, 2025
पहली पारी में भी ठोका था शतक
ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में भी शतक जमाया था, जहां उन्होंने 178 गेंदों में 12 चौके और 6 छक्कों की मदद से 134 रनों की पारी खेली थी. पंत ने 146 गेंदों पर अपने करियर का 7वां शतक पूरा किया था. इस शतक के साथ ही पंत भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए थे. इस मामले में उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया था. अब उन्होंने एक और शतक लगाकर भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय लिख दिया है. वह भारत के सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं.
भारतीय विकेटकीपर का टेस्ट में सर्वाधिक शतक
ऋषभ पंत – 8 शतक
एमएस धोनी – 6 शतक
ऋद्धिमान साहा -3 शतक
Twin hundreds for the swashbuckling Rishabh Pant in the first #ENGvIND Test 🥳
— ICC (@ICC) June 23, 2025
📝: https://t.co/FXxW1HkGLm pic.twitter.com/nLk7WRWyID
भारत ने हासिल की 300+ की बढ़त
खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 298 रन बना लिए हैं. भारत ने 304 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. चौथे दिन दूसरे सत्र में भारत ने ऋषभ पंत के रूप में एक विकेट गंवाया. पंत 140 गेंदों पर 118 रन बनाकर शोएब बशीर की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी की. फिलहाल क्रीज पर केएल राहुल 120 रन और करुण नायर चार रन बनाकर मौजूद हैं.