---Advertisement---

क्रिकेट

IND vs ENG: परेशानी में टीम इंडिया, प्रैक्टिस में Rishabh Pant हुए इंजर्ड, पहले टेस्ट से बाहर?

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगता हुआ दिख रहा है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत प्रैक्टिस के दौरान इंजर्ड हो गए हैं. ऐसे में अब वो पहले टेस्ट में खेल पाएंगे या नहीं?

Rishabh Pant Injury
Rishabh Pant Injury

IND vs ENG: टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर 5 मैचों की सीरीज के लिए पहुंच चुकी है. वहीं पहुंचते ही युवा टीम ने प्रैक्टिस सेशन शुरू कर दिए हैं. इसी बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है क्योंकि टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और उपकप्तान ऋषभ पंत प्रैक्टिस के दौरान इंजरी का शिकार हो गए हैं. सामने आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रैक्टिस में बल्लेबाजी करते हुए उनके हाथ में चोट लगी है. ऐसे में अब उनके पहले मैच में खेलने पर भी सस्पेंस भी बन गया है. 

पहले मैच में खेलेंगे या नहीं?

रविवार को टीम इंडिया ने बेकेनहम में ट्रेनिंग सेशन के दौरान ऋषभ पंत के इंजर्ड होने की खबर सामने आई है. रेवस्पोर्ट्ज़ की खबर के अनुसार शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर भी इस सेशन में मौजूद थे. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हाथ पर गेंद लगने के बाद पंत बहुत दर्द में नजर आए. बाद में वो हाथ पर पट्टी बांधे और आइस पैक लगाए हुए दिखे. इसके बाद वो प्रैक्टिस में नजर भी नहीं आए. फिलहाल उनके पास इस चोट से उभरने के लिए काफी समय है क्योंकि पहला मुकाबला 20 जून से खेला जाएगा.

खराब रहा है पंत का हालिया फॉर्म

ऋषभ पंत का हालिया प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है. आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए खेलते हुए उनका बल्ला पूरी तरह से ही खामोश रहा. आखिरी मुकाबले में उनके शतक को हटा दें तो वो पूरे सीजन बिल्कुल भी लय में नजर नहीं आए. टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में वो आखिरी बार बॉर्डर गावस्कर सीरीज में खेलते हुए दिखे थे. ऑस्ट्रेलिया का दौरा उनके लिए कुछ खास नहीं रहा था. उन्होंने 5 मैचों की 9 पारियों में महज एक अर्धशतक की मदद से 255 रन ही बनाए थे. 

---Advertisement---

अगर वो प्लेइंग 11 में अपनी जगह नहीं बना पाते हैं तो ध्रुव जुरेल उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम इंडिया में खेलते हुए दिखेंगे. इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. पहले मैच की दोनों पारियों में उन्होंने अर्धशतक जड़ा और दूसरे मैच की पहली पारी में भी वो अर्धशतक जड़ चुके हैं. 

ये भी पढ़िए- ‘…मेरे अंदर अभी भी भूख है’, WTC Final से पहले रिटायरमेंट के सवालों पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने तोड़ी चुप्पी

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Pakistani Bowler Haris Rauf
क्रिकेट

पाकिस्तानी टीम में फ्लॉप होने के बाद अमेरिका में दिखाया दम, तूफानी गेंदबाजी से एकतरफा किया मैच

MLC 2025: सीजन के पहले मैच में इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए मैच अपनी टीम के लिए पूरी तरह से एकतरफा कर दिया. अपनी इंटरनेशनल टीम से फ्लॉप होने के बाद इस खिलाड़ी ने एक बार फिर से अपनी छाप छोड़ी है.

View All Shorts