IND vs ENG: लॉर्ड्स में ऋषभ पंत रच सकते हैं इतिहास, एक ही झटके में तोड़ देंगे रोहित-कोहली और सहवाग का महारिकॉर्ड
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाना है. इस मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इतिहास रच सकते हैं. पंत एक ही मैच में रोहित-कोहली और सहवाग के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.

IND vs ENG, Rishabh Pant Record: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और सभी फॉर्मेट में उनकी बल्लेबाजी का करने अंदाज वही रहता है. पंत इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं. लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में उन्होंने शतक ठोके थे और फिर एजबेस्टन टेस्ट में भी एक शानदार फिफ्टी लगाई थी.
पंत इस सीरीज में अभी तक भारत के दूसरे और कुल मिलाकर तीसरे सबसे ज्यादा (342) रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वहीं, अब पंत इस सीरीज में भारत के लिए टेस्ट इतिहास नया कीर्तिमान रचने के करीब पहुंच गए हैं. लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में पंत अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज से रोहित-कोहली और सहवाग का महारिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
लॉर्ड्स में ऋषभ पंत रच सकते हैं इतिहास
भारत और इंग्लैंड के बीच 10 जुलाई से लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है. इस मैच में ऋषभ पंत भारत के टेस्ट इतिहास के सबसे बड़े सिक्सर किंग भी बन सकते हैं. इसके लिए उन्हें सिर्फ 5 छक्के और चाहिए. पंत टेस्ट क्रिकेट में अब तक भारत के लिए 86 छक्के लगा चुके हैं. उनसे आगे सिर्फ रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग हैं.
फिलहाल यह रिकॉर्ड सहवाग के नाम है, जिन्होंने 103 टेस्ट मैचों में 90 छक्के लगाए थे. वहीं, रोहित 88 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. हालांकि, पंत ने ये कारनामा सिर्फ 45 टेस्ट मैचों में कर दिखाया है, यानी अगर वो लॉर्ड्स में 5 छक्के जड़ देते हैं, तो वह भारत के टेस्ट इतिहास के सिक्सर किंग बन जाएंगे.
- वीरेंद्र सहवाग – 90
- रोहित शर्मा – 88
- ऋषभ पंत – 86
- एमएस धोनी – 78
- रविंद्र जडेजा – 72
Rishabh Pant needs 5 more Sixes to become all-time Six hitter of Indian Test History. 🤯
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 9, 2025
– Pant has 86 sixes from just 45 matches. pic.twitter.com/FtEHehDdX6
कोहली को भी छोड़ देंगे पीछे
इसके अलावा, पंत लॉर्ड्स टेस्ट में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं. दरअसल, पंत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इतिहास में 36 मैच की 64 पारियों में 43.23 की औसत से 2594 रन बनाए हैं. अगर इस मैच में वह 123 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो कोहली को पछाड़कर भारत के लिए WTC इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे.
बता दें कि, हाल ही में टेस्ट से संन्यास ले चुके कोहली ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 2617 रन बनाए हैं, जबकि रोहित शर्मा 2716 रनों के साथ इस मामले में नंबर-1 पर हैं.
WTC इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
- रोहित शर्मा – 2716 रन
- विराट कोहली – 2617 रन
- ऋषभ पंत – 2594 रन
- शुभमन गिल – 2478 रन
- रविंद्र जडेजा – 2079 रन
ये भी पढ़ें- नो बॉल का नियम बदला, 25 साल में करियर खत्म, अब दुनिया छोड़ गया क्रिकेट का ये दिग्गज