IND vs ENG: शतक ठोकने के बाद ऋषभ पंत ने सरेआम ठूकरा दी गावस्कर की मांग, वायरल हुआ VIDEO
Rishabh Pant : इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट की दूसरी पारी में भी ऋषभ पंत ने शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. दूसरी पारी में पंत ने सिर्फ 130 गेंदों में अपना आठवां टेस्ट शतक पूरा किया. लेकिन इस शतक के बाद उन्होंने सुनील गावस्कर की बात नहीं मानी, आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर बतौर उपकप्तान गए भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने लीड्स टेस्ट की दूसरी पारी में भी शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. पंत ने पहली पारी में भी शतक जड़ा था और 134 रनों की पारी खेली थी. दूसरी पारी में पंत ने 130 गेंदों पर शतक पूरा किया. इसके साथ ही पंत एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले सातवें भारतीय बन गए हैं.
हालांकि, इस शतक के बाद मैदान पर कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसकी उम्मीद शायद ही किसी को होगी. दरअसल, इस बार शतक लगाने के बाद पंत ने एक अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया. फैंस को उम्मीद थी कि वो समरसॉल्ट (गुलाटी मारकर) जश्न मनाएंगे, लेकिन पंत ने ऐसा नहीं किया. वहीं, हेडिंग्ले स्टेडियम में मौजूद भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने इशारे कर पंत को समरसॉल्ट करने की अपील की, लेकिन पंत ने इनकार कर दिया.
पंत ने नहीं मानी गावस्कर की बात
दरअसल, ऋषभ पंत ने पहली पारी में शतक लगाने के बाद मैदान पर समरसॉल्ट सेलिब्रेशन किया था. पंत ने जब दूसरी पारी में भी शतक जड़ा तो पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर स्टेडियम की बालकनी में खड़े होकर उनसे इशारों में समरसॉल्ट जश्न मनाने के लिए कहा, लेकिन पंत ने मना कर दिया. गावस्कर ने बार-बार पंत से समरसॉल्ट सेलिब्रेशन करने की डिमांड करते दिखे, लेकिन उनके इशारे पर पंत ने बाद में ऐसा करने का इशारा किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
SUNIL GAVASKAR ASKING PANT TO CELEBRATE 🥹📷pic.twitter.com/ODbAhiBxpX
---Advertisement---— Armita Jain 🇮🇳 (@armitaJain) June 23, 2025
ऋषभ पंत ने रचा इतिहास
इस शतक के साथ ही ऋषभ पंत ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. पंत भारत के पहले ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया है. वहीं, वर्ल्ड क्रिकेट में एक टेस्ट में दो शतक लगाने वाले पंत सिर्फ दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. इससे पहले यह कारनामा जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर ने किया था. उन्होंने 2001 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 142 और नाबाद 199 रन बनाए थे.
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में पंत 140 गेंदों पर 15 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 118 रन बनाकर आउट हुए. आउट होने से पहले पंत ने केएल राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी की और भारत की बढ़त को 300 के पार पहुंचा दिया.
Twin hundreds for the swashbuckling Rishabh Pant in the first #ENGvIND Test 🥳
— ICC (@ICC) June 23, 2025
📝: https://t.co/FXxW1HkGLm pic.twitter.com/nLk7WRWyID
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: हेडिंग्ले टेस्ट में ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, आज तक कोई नहीं कर पाया था ये कारनामा