IND vs ENG, Rishabh Pant: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल जाएगी. रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद भारतीय टीम नए युग की शुरुआत करने वाली है. शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम इंग्लैंड पहुंच गई है और जमकर प्रैक्टिस कर रही है.
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ पंत बैटिंग प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान पंत ने एक ऐसा जबरदस्त शॉट लगाया कि स्टेडियम की छत टूट गई.
पंत के शॉट से टूट गई स्टेडियम की छत
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में ऋषभ पंत को नेट पर प्रैक्टिस करते देखा जा सकता है. इस दौरान पंत ने भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर एक ताबड़तोड़ शॉट खेला. पंत का शॉट इतना जबरदस्त था कि वहां खड़े रवींद्र जडेजा और सुंदर बस देखते रह गए. पंत के इस हवाई फायर शॉट ने स्टेडियम की छत तोड़ दी. Espn क्रिकइन्फो ने इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जो फैंस को खूब पंसद आ रही है.
Rishabh Pant's destructive batting has arrived in the UK 💥 pic.twitter.com/AERl4DrXcv
---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 9, 2025
इंग्लैंड में पंत का शानदार रिकॉर्ड
ऋषभ पंत अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. इंग्लैंड खिलाफ भी पंत का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. अब तक पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ 12 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 39.05 की औसत के साथ 781 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक भी शामिल हैं. इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 2 पारियों में पंत ने 146 और 57 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. पंत के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 42.11 की औसत के साथ 2948 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक निकले हैं.
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत का स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
ये भी पढ़ें- ENG vs IND: इंग्लैंड नहीं लेगा घरेलू हालात का फायदा, पूर्व दिग्गज ने बताया कारण