IND vs ENG: कोहली ने अकेले उठाया बोझ, गिल-पंत और यशस्वी पर अब भारतीय क्रिकेट का दारोमदार, क्या लगा पाएंगे नैया पार?
IND vs ENG: कप्तान शुभमन गिल, उपकप्तान ऋषभ पंत और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पर जिम्मेदारी बहुत ज्यादा बढ़ गई है। जिस जिम्मेदारी को विराट कोहली ने अकेले कई सालों तक उठाया। उसे अब इन तीनों खिलाड़ियों को मिलकर उठाना है।

IND vs ENG: भारतीय टेस्ट टीम फिलहाल बदलाव के दौर से गुजर रही है। विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट फॉर्मेट में संन्यास के फैसले से युवा खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है। हालांकि दोनों दिग्गजों कि संन्यास लेने के कारण कप्तान शुभमन गिल, उपकप्तान ऋषभ पंत और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पर जिम्मेदारी बहुत ज्यादा बढ़ गई है। जिस जिम्मेदारी को विराट कोहली ने अकेले कई सालों तक उठाया। उसे अब इन तीनों खिलाड़ियों को मिलकर उठाना है। फिलहाल बड़ा सवाल ये है कि क्या ये तीनों युवा खिलाड़ी टीम की नैया पार लगा पाएंगे?
In just 3 innings –
Jaiswal – One century.
Rahul – One century.
Gill – Two centuries.
Pant – Two centuries.
But our focus: Let's get a No. 8 who can bat.---Advertisement---— Ramesh Srivats (@rameshsrivats) July 3, 2025
विराट कोहली ने अकेले उठाया बोझ
पिछले 10 सालों से विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को सबसे ज्यादा प्रमोट किया है। जिसके कारण ही टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया ने बहुत बेहतर प्रदर्शन किया था। जिसके बारे में बात करते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने पीटीआई के इंटरव्यू में कहा, ‘गिल, जायसवाल और पंत को अब इस भारतीय टेस्ट टीम को उसी तरह आगे बढ़ाना होगा, जैसे विराट ने अकेले दम पर किया था। मुझे लगता है कि भारतीय टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो सही तरीके से खेल रहे हैं। अगर ये खिलाड़ी मिलकर भी विराट कोहली जितना इंपैक्ट टेस्ट क्रिकेट पर डाल पाते हैं, तो यह एक शानदार काम होगा। इन्हें खेल में जोश और नंबर 1 की जगह लंबे समय तक बरकरार रखना होगा।’
ये भी पढ़ें: साल 2025 में अब सिर्फ 6 मैच ही खेलेंगे सुपरस्टार विराट-रोहित! नोट कर लीजिए तारीख
भारत में हैं कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी
भले ही विराट कोहली और रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उसके बाद भी भारतीय बल्लेबाजों ने बेन स्टोक्स की टीम को जमकर परेशान किया है। इतना ही नहीं माइकल वॉन को भी भारत के युवा खिलाड़ियों पर भरोसा है। जिसके बारे में उन्होंने कहा, ‘ 2 दिग्गजों के संन्यास लेने या टीम से बाहर जाने के बाद आप अचानक आगे नहीं बढ़ सकते। भारत में जो प्रतिभा है, उसे देखते हुए मुझे कोई चिंता नहीं है, लेकिन मैं चाहूंगा कि यह टेस्ट टीम सभी परिस्थितियों में जाकर अच्छा खेल दिखाए।’
ये भी पढ़ें: सेना देशों में रवींद्र जडेजा का कोई जवाब नहीं, धोनी-पंत से भी हैं बेहतर, आंकड़े देख हो जाएंगे हैरान