---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में ऋषभ पंत दोबारा उतरेंगे या नहीं? इंजरी पर BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

Rishabh Pant: लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. भारतीय उपकप्तान ऋषभ पंत चोटिल होकर मैदान से बाहर चल गए हैं. वहीं, अब BCCI ने पंत की इंजरी पर अपडेट देते हुए बताया है कि उनकी चोट कितनी गंभीर है.

Rishabh Pant
Rishabh Pant

IND vs ENG: लॉर्ड्स के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. वहीं, मैच के पहले दिन ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के उपकप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए हैं और उन्हें मैच के बीच से ही मैदान से बाहर जाना पड़ा.

पंत की जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. वहीं, फैंस के मन में कई सवाल उठ रहे हैं, जैसे ऋषभ पंत की चोट कितनी गंभीर है? क्या वो लॉर्ड्स टेस्ट मैच में दोबारा उतर पाएंगे या नहीं? इसी बीच BCCI ने पंत की इंजरी पर बड़ा अपडेट दिया है. बोर्ड ने बताया है कि उनकी चोट कितनी गंभीर है.

---Advertisement---

ऋषभ पंत अब लॉर्ड्स टेस्ट में खेल पाएंगे या नहीं?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म एक्स पर ऋषभ पंत की इंजरी पर अपडेट दिया है. बीसीसीआई ने बताया कि ऋषभ पंत की दाहिने हाथ की इंडेक्स फिंगर का नाखून टूट गया है. उन्हें दर्द जरूर हो रहा है, लेकिन ना तो फ्रैक्चर है और ना ही हड्डी टूटी है. फिलहाल ड्रेसिंग रूम में उनका इलाज चल रहा है और उम्मीद है कि वो लॉर्ड्स टेस्ट में दोबारा खेल सकते हैं. यानी फैंस के लिए राहत की खबर है.

पंत को कैसे लगी चोट?

ऋषभ पंत को चोट 34वें ओवर के दौरान लगी थी, जब जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे. उनकी एक गेंद लेग साइड में गई, ओली पोप ने फ्लिक मारने की कोशिश की, लेकिन चूक गए. गेंद तेजी से विकेट के पीछे की तरफ गई और पंत ने डाइव मारी, लेकिन पूरी पकड़ नहीं बना पाए. गेंद उनकी उंगली से टकराई और पीछे निकल गई.

इंग्लैंड को 2 बाई रन भी मिल गए. चोट के बाद पंत का इलाज किया गया और उन्होंने जैसे-तैसे उस ओवर में कीपिंग की, लेकिन बाद वो मैदान से बाहर चले गए. अब देखना होगा कि पंत कितनी जल्दी वापसी करते हैं और क्या वो इस मैच में दोबारा मैदान पर दिखेंगे या नहीं. फैंस तो बस यही दुआ कर रहे हैं कि वो जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड में लॉर्ड बॉबी से मिले रोहित शर्मा, तो फैंस ने क्यों लगा दी हिटमैन की क्लास? जानें वजह

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.