IND vs ENG, ODI Series: टीम इंडिया ने अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी शुरु कर दी है. जिसके लिए रोहित शर्मा और गौतम गंभीर की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच खेलेगी. इस सीरीज की शुरुआत नागपुर में 6 फरवरी से होगी. जहां पर कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर अपने सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 को मैदान पर उतारने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
टीम इंडिया 7 अगस्त 2024 के बाद वनडे फॉर्मेट खेलने वाली है. जिसके कारण भी इस सीरीज पर सभी की नजरें टिकी हुई है. कई खिलाड़ी चोट के बाद भी वापसी कर रहे हैं, ऐसे में टीम मैनेजमेंट बड़े आईसीसी इवेंट से पहले कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है.
IND vs ENG ODI Series is Live on Sports 18 Channels. pic.twitter.com/OrlQ8eJQnc
— CricketGully (@thecricketgully) January 28, 2025
टॉप आर्डर
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलना पक्का है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हिटमैन अपने पुराने फॉर्म में लौटने का पूरा प्रयास करेंगे. उनके जोड़ीदार के रूप में टीम के उपकप्तान शुभमन गिल खेलने वाले हैं. मौजूदा समय में गिल भी फॉर्म में वापसी करने का प्रयास कर रहे हैं. नंबर 3 पर वनडे क्रिकेट में विराट कोहली ही खेलते हुए नजर आते हैं. कोहली के फॉर्म पर भी सभी की नजरें टिकी रहने वाली हैं.
GAME. READY. 🇮🇳💪💙
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 4, 2025
Are you prepared to watch RO-KO and team unleash a SIX-FEST against England?
📺📱 Start watching FREE on @DisneyPlusHS!
2️⃣ DAYS TO GO for #INDvENGOnJioStar 1st ODI 👉 THU 6 FEB, 12:30 PM!#INDvENG #RohitSharma #ViratKohli pic.twitter.com/n1LSWKbQCh
मिडिल ऑर्डर
नंबर 4 पर वनडे फॉर्मेट में तो श्रेयस अय्यर ही खेलते हुए नजर आएंगे, जिन्होंने हाल में ही मुंबई के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करके खुद को साबित किया है. नंबर 5 पर विकेटकीपर बल्लेबाज को खेलना है, जिसके लिए केएल राहुल और ऋषभ पंत अपना दावा पेश कर रहे हैं. रोहित शर्मा और गौतम गंभीर पहली पसंद के रूप में राहुल को ही मौका देना चाहेंगे, जिन्होंने वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था.
ऑलराउंडर
तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में तो हार्दिक पंड्या नंबर 6 पर नजर ही आने वाले हैं. पंड्या फिलहाल अच्छे फॉर्म से गुजर रहे हैं, जिसके कारण ही वो अपनी फॉर्म को आगे भी बरकरार रखने का पूरा प्रयास करेंगे. नंबर 7 पर भी अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा अपना दावा ठोक रहे हैं. अनुभवी जडेजा इस रेस में फिलहाल जीतते हुए नजर आ रहे हैं. नंबर 8 पर भी स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ही नजर आने वाले हैं, जोकि टीम मैनेजमेंट के मौजूदा समय में पसंदीदा खिलाड़ी हैं.
The fitness level of Virat Kohli and Rohit Sharma#ViratKohli pic.twitter.com/1GbD2C5SQ8
— बलिया वाले 2.0 (@balliawalebaba) February 4, 2025
गेंदबाज
मुख्य स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव को मौका दिया जाएगा, जोकि चोट के कारण लंबे समय के बाद वापसी कर रहे हैं. कुलदीप के फिटनेस का असली टेस्ट भी इस सीरीज में देखने को मिलेगा. नंबर 10 पर अनुभवी मोहम्मद शमी ही खेलते हुए नजर आएंगे. शमी भी इंजरी के बाद अब इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. शमी ने हाल में ही इंग्लैंड के खिलाफ 2 टी20आई मैच खेला था. नंबर 11 के लिए अर्शदीप सिंह ही कप्तान और कोच की पहली पसंद होने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy से पहले रोहित-विराट के संन्यास की खबर आई! BCCI ने दिग्गजों को दी डेडलाइन?
यहां पर देखें संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG ODI: जानिए कब और कहां देखें लाइव? मैच टाइमिंग और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी