IND vs ENG: टी20 सीरीज खत्म होने के बाद अब टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस सीरीज का आगाज 6 फरवरी को नागपुर में होना है. जहां पर टीम इंडिया के 2 सबसे बड़े सुपरस्टार विराट कोहली और रोहित शर्मा लंबे समय के बाद वाइट बॉल क्रिकेट में नजर आएंगे. दोनों ही दिग्गजों ने अपना आखिरी वनडे मैच 7 अगस्त 2024 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था.
कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जब नागपुर में खेलने उतरेंगे तो उनके पास इतिहास रचने का बड़ा मौका है. दोनों ही खिलाड़ी अपने करियर के उस पढ़ाव पर पहुंच गए हैं, जहां पर वो जब भी मैदान पर उतरते हैं तो कोई ना कोई रिकॉर्ड जरुर बनता है.
IND vs ENG ODI Series is Live on Sports 18 Channels. pic.twitter.com/OrlQ8eJQnc
— CricketGully (@thecricketgully) January 28, 2025
विराट कोहली रच सकते हैं इतिहास
विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट में अब तक 295 मैच खेले हैं, जिसकी 283 पारियों में उन्होंने 58.18 की औसत से 13906 रन बनाए हैं. उन्हें 14 हजार रन पूरे करने के लिए अब सिर्फ 94 रनों की जरुरत है. सचिन तेंदुलकर ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 350 पारियां खेली थी. वहीं कुमार संगाकारा ने इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए 378 पारियां खेली थी.
ऐसे में इस सीरीज के 3 मैच में विराट कोहली के पास इतिहास रचने का बड़ा मौका होगा. किंग कोहली वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 14 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. कोहली ने वनडे फॉर्मेट में 50 शतक और 72 अर्धशतक बनाए हैं. कोहली इस दौरान 44 बार नाबाद लौटे हैं. वनडे फॉर्मेट में कोहली सबसे बड़े सुपरस्टार हैं.
रोहित शर्मा के पास रिकॉर्ड बनाने का बड़ा मौका
किंग कोहली की तरह रोहित शर्मा भी रिकॉर्ड बनाने के बेहद करीब हैं. हिटमैन ने अब तक वनडे फॉर्मेट में 265 मैच खेले हैं. जिसकी 257 पारियों में रोहित ने 49.16 की औसत से 10866 रन बनाए हैं. ऐसे में रोहित अब 11 हजार रन बनाने से सिर्फ 134 रन ही दूर हैं. रोहित अगर अगले 19 पारियों में 134 रन बना लेते हैं, तो वो दूसरे सबसे तेज 11 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. पहले नंबर पर किंग कोहली ही मौजूद हैं, जिन्होंने मात्र 222 पारियों में ही 11 हजार रन बना डाले थे. रोहित के वनडे फॉर्मेट में अब तक कुल 31 शतक हैं.
ये भी पढ़ें:
IND vs ENG, ODI Series: रोहित शर्मा प्लेइंग 11 को लेकर हुए परेशान, इन 3 जगहों को लेकर मचेगा घमासान