---Advertisement---

 
क्रिकेट

संन्यास के बाद भी टीम इंडिया में बोल रही है रोहित की तूती, एक सिफारिश से हो गई दिग्गज की वापसी!

भले ही टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास के बाद रोहित शर्मा अब टीम इंडिया के लिए सफेद जर्सी में खेलते हुए नहीं दिखेंगे. लेकिन अभी भी रोहित की सिफारिश की टीम इंडिया में पूरी अहमियत है. खुलासा हुआ है कि आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए रोहित की सिफारिश पर एक दिग्गज की टीम इंडिया में वापसी हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

Team India
Team India

टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. तय कार्यक्रम के मुताबिक भारतीय टीम 6 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएगी. जहां टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में है, वहीं कोच गौतम गंभीर की देखरेख में कोचिंग स्टाफ दौरे की तैयारियां और रणनीति बनाने में भूमिका निभाएगा. इसी बीच पूर्व भारतीय फील्डिंग कोच रहे टी. दिलीप की फिर से हुई टीम इंडिया में वापसी पर बड़ा खुलासा हुआ है.

रोहित की सिफारिश से दिलीप की वापसी

दरअसल पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर अपनी अहमियत साबित कर दी है. Cricbuzz में छपी रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा ने खुद हेड कोच गौतम गंभीर से बात कर फील्डिंग कोच टी दिलीप की टीम इंडिया में वापसी की सिफारिश की थी. इसी के बाद बीसीसीआई ने टी दिलीप को एक साल के कॉन्ट्रैक्ट के साथ दोबारा टीम इंडिया का हिस्सा बनाने का फैसला किया.

---Advertisement---

बीसीसीआई की योजना में बदलाव

गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के जीत के बाद, बीसीसीआई ने टी दिलीप को हटाकर नए फील्डिंग कोच की तलाश शुरू कर दी थी. बोर्ड विदेशी कोच लाने की सोच रहा था लेकिन समय पर सही विकल्प नहीं मिलने पर उन्होंने दिलीप को ही वापस बुला लिया. रिपोर्ट्स की मानें तो कोच गौतम गंभीर को ऐसा करने के लिए खासतौर से रोहित शर्मा ने ही सिफारिश की. इसका मतलब ये है कि दिलीप 20 जून से शुरू हो रही इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ से दोबारा टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे.

---Advertisement---

खिलाड़ियों में दिलीप की पकड़

टी दिलीप साल 2021 से भारतीय टीम के साथ जुड़े थे और तीन साल के दौरान उन्होंने फील्डिंग के क्षेत्र में काफी सकारात्मक बदलाव किए. उनका ‘फील्डिंग मेडल’ वाला आइडिया सोशल मीडिया और खिलाड़ियों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था. बात करें रोहित शर्मा की, तो भारतीय क्रिकेट के ‘हिटमैन’ ने टी20 इंटनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से तो संन्यास ले लिया है लेकिन उन्होंने अभी भी वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट नहीं लिया है. वो अभी भी वनडे टीम के औपचारिक कप्तान हैं और उनके अनुभव को बोर्ड महत्व देता है.

ये भी पढ़िए- IPL 2025 के बीच दिल्ली के इस खिलाड़ी का निधन, महज 33 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

HISTORY

Written By

Rishabh Sharma


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.