IND vs ENG: टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में एक के बाद एक दो आईसीसी खिताब जीत लिए हैं. व्हाइट बॉल क्रिकेट में तो उनकी कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनकी जगह को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट से 3 महीने के ब्रेक के बाद टीम इंडिया को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर जाना है. इस दौरे पर एक बार फिर से बीसीसीआई रोहित शर्मा की कप्तानी पर ही भरोसा दिखाने के मूड में नजर आ रही है. बैक टू बैक सीरीज में हार झेलने के बाद भी बोर्ड उनके ऊपर ही भरोसा क्यों दिखा रही है ये एक बड़ा सवाल है.
इंग्लैंड दौरे पर रोहित ही करेंगे कप्तानी?
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक इंग्लैंड दौरे के लिए रोहित शर्मा ही टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. इसके कारणों की बात करें तो बीसीसीआई के पास टेस्ट टीम का कप्तान बनाने के लिए रोहित के अलावा कोई विकल्प नहीं है. बुमराह टीम के उपकप्तान हैं लेकिन इंजरी के चलते सीरीज के सभी मैच खेल पाना उनके लिए मुश्किल ही होगा. ऐसे में उनको परमानेंट कप्तान नहीं बनाया जा सकता है. बुमराह और रोहित के अलावा टीम में कोई ऐसा खिलाड़ी फिलहाल नजर नहीं आ रहा है जो कि टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल सके.
🚨 CAPTAIN ROHIT SHARMA IN TEST SERIES vs ENGLAND 🚨
— 𝓐𝓭𝓲 🇮🇳 (@ImAdiRo_) March 15, 2025
– After Champions Trophy Win, Rohit Sharma is likely to remain Captain for the Test series vs England in June-August 2025. pic.twitter.com/NdYfRnfBc2
टेस्ट में रोहित का खराब प्रदर्शन
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने भले ही व्हाइट बॉल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया हो लेकिन टेस्ट में उनकी कप्तानी कुछ खास नहीं रही है. बीते साल की ही बात करें तो पहले न्यूजीलैंड के हाथों घर में ही मिली सीरीज हार और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 10 साल के बाद शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इसी के चलते टीम इंडिया पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह भी नहीं बना पाई.
जून में शुरू होगा इंग्लैंड दौरा
टीम इंडिया के खिलाड़ी आईपीएल के बाद जून के महीने में इंग्लैंड के दौरे पर जाएंगे. 5 मैचों की सीरीज का पहला मैच 20 जून से खेला जाएगा और सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच होगा. अगर टीम इंडिया को अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनानी है तो उस लिहाज से ये सीरीज काफी अहम होगी. पिछली बार जब भारत ने इंग्लैंड के दौरा किया था तो सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई थी.
ये भी पढ़िए- चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वरुण चक्रवर्ती का ‘धमकी’ वाला खुलासा, नहीं भूल रहा खौफनाक अनुभव?