IND vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया 3 महीने तक कोई सीरीज नहीं खेलेगी. जून में भारतीय टीम को इंग्लैंड के दौरे पर जाना है जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान कौन संभालेगा इस बात पर अभी तक सस्पेंस बरकरार है. हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस की खबर सामने आई थी कि बीसीसीआई रोहित शर्मा को ही कप्तान बनाने पर विचार कर रही है लेकिन अभी तक चीजें साफ नहीं हो पाई हैं.
गंभीर-अगरकर के लिए बड़ी चुनौती
टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के पास इंग्लैंड दौरे पर टीम सिलेक्शन और कप्तान किसे बनाया जाए ये एक बड़ी चुनौती होगी. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर मिली हार के बाद टेस्ट क्रिकेट में रोहित की कप्तानी और टीम में जगह को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड दौरे के लिए टीम मैनेजमेंट क्या कदम उठाता है.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें….