---Advertisement---

 
क्रिकेट

पटौदी ट्रॉफी का अस्तित्व बचाने आगे आए क्रिकेट के ‘भगवान’, BCCI से किया ये अनुरोध

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के लिए पटौदी ट्रॉफी का नाम बदलकर 'एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी' किया जा रहा था लेकिन अब इस मामले में खुद क्रिकेट के भगवान ने बीसीसीआई से खास अनुरोध किया है. आइए आपको भी बताते हैं कि पूरा मामला क्या है.

Pataudi Trophy
Pataudi Trophy

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से इंग्लैंड में होने जा रही है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल के हाथों में सौंपी गई है. भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली इस सीरीज को पटौदी ट्रॉफी के नाम से जाना जाता है. हाल ही में खबरें सामने आई थी कि इस बार इसे बदलकर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी’ नाम दिया जा सकता है. लेकिन अब एक सामने आ रहे नए अपडेट के अनुसार इस सीरीज को पटौदी ट्रॉफी के नाम से ही जाना जाएगा. इस फैसले के लिए खुद सचिन तेंदुलकर ने बोर्ड से गुजारिश की है. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.

पटौदी लेगेसी रहेगी बरकरार

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार सचिन तेंदुलकर ने खुद बीसीसीआई और ईसीबी से अनुरोध किया है कि पटौदी लेगेसी को जारी रखा जाए. इसके लिए आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने भी अहम भूमिका निभाई है. जीतने वाली टीम के कप्तान को एक मेडल भी दिया जाएगा और इसे पटौदी मेडल के नाम से जाना जाएगा. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ईसीबी पटौदी लेगेसी का अपमान नहीं करना चाहती थी लेकिन बस इस सीरीज को सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन का नाम देकर उनको सम्मानित करना चाहते थे. 

---Advertisement---

20 जून शुरू होगी टेस्ट सीरीज

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी. सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स में खेला जाएगा. ये दौरा टीम इंडिया के लिहाज से काफी अहम होगा क्योंकि इस बार युवा टीम इंडिया युवा कप्तान के साथ सीरीज खेलने उतरेगी. रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी गई है. आखिरी बार टीम इंडिया विराट कोहली की कप्तानी में इंग्लैंड के दौरे पर आई थी और सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई थी. 

---Advertisement---

इस सीरीज का पूरा शेड्यूल

टेस्ट मैचतारीखेंवेन्यू (स्थान)
पहला टेस्ट20 – 24 जून 2025हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट2 – 6 जुलाई 2025एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट10 – 14 जुलाई 2025लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट23 – 27 जुलाई 2025ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पाँचवां टेस्ट31 जुलाई – 4 अगस्त 2025द ओवल, लंदन

ये भी पढ़िए- “मुझसे कोई अपेक्षा नहीं…”, सीरीज के आगाज से पहले शुभमन गिल ने किया बड़ा खुलासा

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.