IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जाएगा. इस मैदान पर टीम इंडिया अभी तक एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है लेकिन इस बार गिल सेना के पास एजबेस्टन की तरह ही इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा. इस मैच की प्लेइंग 11 में टीम इंडिया की तरफ से बड़ा बदलाव होता देखा जा सकता है. 8 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे करुण नायर का प्रदर्शन अभी तक इस सीरीज में बेहद ही शर्मनाक रहा है. उन्होंने 3 मैचों की 6 पारियों में 113 रन ही बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 18.33 का रहा है. अभी तक इस सीरीज में उनको शुरुआत तो मिल रही है लेकिन वो इसे बड़ी पारी में बदल नहीं पा रहे हैं वो भी ऐसी स्थिति में जहां बाकी भारतीय बल्लेबाज कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं.
सुदर्शन को जगह मिलनी लगभग तय
करुण नायर को अगर चौथे टेस्ट से बाहर किया जाएगा तो उनकी जगह कप्तान गिल साी सुदर्शन को मौका दे सकते हैं. उन्हें पहले टेस्ट में मौका मिला था लेकिन वो केवल 30 रन ही बना पाए थे और इसके बाद टीम कॉम्बिनेशन के चलते उन्हें बाकी मैचों से बाहर बैठना पड़ा. आईपीएल 2025 में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था और प्रैक्टिस मैचों में भी रंग में नजर आ रहे थे. ऐसे में नो नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…