---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs ENG: एक मैच खेलते ही टीम इंडिया से हुई छुट्टी, 23 साल का युवा फर्स्ट क्लास में जड़ चुका है 7 शतक

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में 3 बड़े बदलाव किए हैं. पहले मैच में खेलने वाले एक 23 साल के खिलाड़ी को एजबेस्टन टेस्ट से बाहर कर दिया है. मैनेजमेंट की तरफ से ये कदम क्यों उठाया गया है आइए जानने की कोशिश करते हैं.

IND vs ENG
IND vs ENG

IND vs ENG: भारतीय टीम इस बार युवा खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड के दौरे पर पहुंची है. शुभमन गिल की कप्तानी और गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया के लिए ये दौरा काफी मुश्किलों से भरा होने वाला है. लीड्स में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया की तरफ से तमिलनाडु के 23 साल के युवा खिलाड़ी साईं सुदर्शन को डेब्यू करने का मौका मिला था. टीम मैनेजमेंट और फैंस को उनसे इंग्लैंड में प्रभावशाली प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन वो लीड्स में खेले गए पहले मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने वो संघर्ष करते हुए दिखे. इसी के चलते उन्हें एजबेस्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. उम्मीद की जा सकती है कि अगर उनको आगामी टेस्ट मैचों में खेलने का मौका मिलता है तो अपनी गलतियों से सीख लेते हुए बल्ले से कुछ कमाल कर पाएंगे.

फर्स्ट क्लास में शानदार रहा प्रदर्शन

साईं सुदर्शन ने आईपीएल 2025 में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया था. वो सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और साथ ही उन्होंने 2 शतक भी ठोके. इसके अलावा वो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी अपने बल्ले से धमाल मचा चुके हैं. 30 मैचों में उनके नाम 1987 रन दर्ज हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक भी निकले हैं. उनके बाहर होने से टीम इंडिया के लिए नंबर 3 पर अब करुण नायर अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे.

एजबेस्टन में टीम इंडिया का बदला प्लान

लीड्स में हार के बाद टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट के लिए अपनी रणनीति में बड़ा बदलाव किया. इसके तहत 3 नए खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है. एजबेस्टन की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को चौथे और पांचवें दिन फायदा होगा जिसके लिए वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है. उनके टीम में आने से जडेजा के अलावा स्पिन गेंदबाजी का विकल्प भी गिल के पास रहेगा साथ ही सुंदर बल्लेबाजी में गहराई देने का काम भी करेंगे. 

इस टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है तो वहीं शार्दुल ठाकुर की जगह नितीश कुमार रेड्डी को टीम में शामिल किया गया है. इस मैच के लिए आकाशदीप को भी प्लेइंग 11 में जगह मिली है. उन्होंने साल 2024 में आखिरी बार टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेला था. 

दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

ये भी पढ़िए- ICC Rankings: दूसरे टेस्ट से पहले ऋषभ पंत को आईसीसी से मिला बड़ा इनाम, रैंकिंग में हुआ बड़ा उलटफेर

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.