IND vs ENG: मैनचेस्टर में साई सुदर्शन ने रचा नया कीर्तिमान, महज 1 रन के साथ तोड़ डाला 89 साल पुराना रिकॉर्ड
IND vs ENG: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज साई सुदर्शन ने मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में शानदार अर्शशतकीय पारी खेली. नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे सुदर्शन ने 151 गेंदों में 61 रन बनाए. इसी के साथ सुदर्शन ने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए.

IND vs ENG, Sai Sudharsan Record: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 23 साल के स्टाइलिश बल्लेबाज साई सुदर्शन को डेब्यू करने का मौका मिला था. लेकिन डेब्यू मैच में साई कुछ खास नहीं कर पाए, जिसके बाद उन्हें दूसरे और तीसरे टेस्ट से बाहर होना पड़ा. हालांकि, चौथे टेस्ट में सुदर्शन को फिर से मौका मिला और उन्हें भारतीय प्लेइंग 11 में शामिल किया गया.
सुदर्शन ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया और अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ा. मैनचेस्टर में खेले जा रहे इस मुकाबले में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 151 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 61 रन की पारी खेली. इस पारी के साथ ही सुदर्शन ने नया कीर्तिमान रच दिया. उन्होंने 89 साल पुराना रिकॉर्ड दिया और कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की.
साई सुदर्शन ने तोड़ा 89 साल पुराना रिकॉर्ड
मैनचेस्टर टेस्ट मैच की पहली पारी में साई सुदर्शन नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए कमाल कर दिया. सुदर्शन ने 61 रनों की पारी खेलकर 89 साल पुराना एक रिकॉर्ड तोड़ डाला. दरअसल, साल 1936 में मैनचेस्टर के मैदान पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर कोटार रामास्वामी ने नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए 60 रनों की पारी खेली थी. लेकिन अब सुदर्शन ने सिर्फ 1 रन ज्यादा बनाकर रामास्वामी को पीछे छोड़ दिया और इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर काबिज हो गए.
इस लिस्ट में पूर्व भारतीय क्रिकेटर अब्बास अली बेग टॉप पर हैं, जिन्होंने साल 1959 में मैनचेस्टर में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए 112 रनों की पारी खेली थी. वहीं, दूसरे नंबर पर पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का नाम है, जिन्होंने साल 1990 में इसी मैदान पर 93 रन बनाए थे. इस लिस्ट में अब साई सुदर्शन का नाम भी जुड़ गया है.
SAI SUDHARSAN HAS ARRIVED IN TEST CRICKET. 🇮🇳👌 pic.twitter.com/HVhOzrDQxX
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 23, 2025
गांगुली के बाद ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज
इस पारी के साथ ही साई सुदर्शन ने एक 23 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. सुदर्शन अब सौरव गांगुली के बाद विदेशी जमीन पर नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए एक पारी में 100 से ज्यादा गेंद खेलने वाले दूसरे बाएं हाथ के बल्लेबाज बन गए हैं. गांगुली ने 2002 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 284 गेंदों में 136 रन बनाए थे. वहीं, साई ने इंग्लैंड के खिलाफ 151 गेंदों का सामना करते हुए 61 रन ठोक दिए.
घर के बाहर ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज
साई सुदर्शन ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है. साल 2023 के बाद से ये पहली बार है जब किसी भारतीय बल्लेबाज ने घर के बाहर नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए इतनी लंबी पारी खेली है. इससे पहले ये रिकॉर्ड 75 गेंदों का था, लेकिन साई ने इसे पीछे छोड़ते हुए 151 गेंदों तक डटे रहे.
इतना ही नहीं, पिछले 1296 दिनों में विदेशी जमीन पर नंबर-3 पर खेलते हुए किसी इंडियन बल्लेबाज ने 50+ स्कोर नहीं बनाया था. और साई ने वो भी कर दिखाया. इसके अलावा, ये नंबर-3 पोजिशन पर 28 पारियों के बाद पहला अर्धशतक है.
On Day 1 at Old Trafford, Sai Sudharsan became the first India No.3 to cross 50 since Shubman Gill did it at Wankhede against New Zealand in November 2024 😳 pic.twitter.com/NaWcRbZCTJ
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 24, 2025