IND vs ENG: करुण या सुदर्शन? कौन हो प्लेइंग 11 का हिस्सा, संजय मांजरेकर ने दिया जवाब
IND vs ENG: चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया साई सुदर्शन के साथ जाएगी या फिर दोबारा करुण नायर पर भरोसा दिखाया जाएगा. क्रिकेट एक्सपर्ट संजय मांजरेकर ने इसे लेकर अपनी राय साफ कर दी है और इस खिलाड़ी को नंबर 3 के लिए अपनी पहली पसंद बताया है.

IND vs ENG: मेहमान भारत इंग्लैंड के दौरे पर फिलहाल 1-2 से पीछे चल रहा है. मैनचेस्टर में टीम इंडिया के लिए मुकाबला करो या मरो का होगा. ऐसे में कप्तान गिल के लिए एक बड़ी परेशानी ये है कि वो नंबर 3 पर किसे खिलाए. टीम इंडिया के स्क्वाड में इस पोजीशन के लिए 2 विकल्प हैं जिनके ऊपर हर किसी की नजरें हैं. क्रिकेट एक्सपर्ट्स के बीच में साईं सुदर्शन और करुण नायर को लेकर लगातार बहस चल रही है. दोनों ही खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका दिया जा चुका है लेकिन अभी तक फ्लॉप ही साबित हुए हैं. इस पूरी बात को लेकर संजय मांजरेकर का क्या सोचना है आइए आपको बताते हैं.
Very poor dismissal from Karun Nair. We're in big trouble now. pic.twitter.com/eUEeWpdYwq
---Advertisement---— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) July 13, 2025
मांजरेकर की नंबर 3 पर पसंद कौन?
क्रिकेट एक्सपर्ट संजय मांजरेकर ने नंबर 3 के लिए साई सुदर्शन को बेहतर विकल्प बताया है. उन्होंने ईएसपीएन से बात करते हुए कहा, “साई सुदर्शन नंबर 3 के लिए हमेशा से ही मेरी पसंद हैं, उन्होंने 30 रन की पारी में विश्वास दिखाया था. इंग्लैंड में इस तरह की फ्लैट पिच और इतना कमजोर गेंदबाजी लाइन अप. ऐसे में आप युवा खिलाड़ी को नंबर 3 पर खिलाना चाहोगे और ऐसे में करुण नायर के खेलने के फैसले से मैं सहमत नहीं हूं. मुझे लगता है कि मैनेजमेंट नायर को सिर्फ इसलिए बैक कर रही है ताकी वो प्रूव कर सके कि सही खिलाड़ी को खिला रहे हैं. मैं साईं सुदर्शन को नंबर 3 पर देखना चाहूंगा.”
Congratulations Sai Sudarshan.
A Test Debut on 20th June is iconic.
Dravid, Ganguly, Virat all went on to become Test legends 🙇♂️ pic.twitter.com/WLKQqddyUV---Advertisement---— Dinda Academy (@academy_dinda) June 20, 2025
नायर पूरी सीरीज में हुए फ्लॉप
करुण नायर अभी तक इस सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं. 8 साल के लंबे इंतजार के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे करुण नायर अपनी काबिलियत के अनुसार इस सीरीज में नहीं दिखे हैं. उन्होंने खेले 3 मैचों की 6 पारियों में महज 21.83 की बेहद खराब औसत से 131 रन बनाए हैं. पहले मैच में वो 6 नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे तो वहीं बाकी 2 मैचों में वो 3 नंबर पर खेलने उतरे. ऐसे में अब उनके खेलने को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं.