इंग्लैंड दौरा हो सकता है इस भारतीय दिग्गज का आखिरी मौका, फ्लॉप हुए तो कट जाएगा टीम इंडिया से पत्ता!
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज टीम इंडिया के एक दिग्गज के लिए आखिरी सीरीज भी साबित हो सकती है. अगर ये खिलाड़ी इस सीरीज में फ्लॉप हो जाता है तो रिटायरमेंट की तलवार भी लटकती हुई नजर आ रही है.
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होने जा रही है. रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद अब टीम इंडिया की कमान युवा शुभमन गिल के हाथों में होगी. इसी के साथ टीम इंडिया में एक ऐसा दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल है जिसके लिए ये सीरीज आखिरी मौका हो सकती है. अगर इस सीरीज में ये खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं कर पाया तो रिटायरमेंट का ऐलान कर सकता है. विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद इसके ऊपर भी दबाव बढ़ रहा है. आइए आपको भी बताते हैं कि हम किस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं.
The new Indian team that is going to compete with England 🔥🔥#indiavsengland #indvseng #indvsengtestseries #teamindiasquad pic.twitter.com/kQYChYiNWN
---Advertisement---— THE CRICKET HAPPY (@THECRICKET50) June 16, 2025
जडेजा पर होगा ऑलराउंड प्रदर्शन का दबाव
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बीत काफी लंबे समय से टेस्ट टीम की ताकत बने हुए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज उनके करियर के लिए एक अहम पड़ाव मानी जा रही है खासकर से साथी खिलाड़ियों के लगातार सामने आ रहे रिटायरमेंट की वजह से.
These guys heard ‘Test’ and said, ‘Challenge accepted.’ 💪 #TestCricket #IndVsEng #Pujara #Rahane #Jadeja #KLRahul #RishabhPant #ShubhmanGill #YashasviJaiswal pic.twitter.com/MOPwMksrdB
---Advertisement---— CREX (@Crex_live) June 16, 2025
ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर उनके साथी गेंदबाज आर अश्विन ने संन्यास का ऐलान कर दिया था. इसके बाद इंग्लैंड सीरीज के शुरू होने से पहले ही विराट और रोहित के रिटायरमेंट ने हर किसी को हैरान कर दिया था. ऐसे में अगर जडेजा परफॉर्म नहीं कर पाते हैं तो अगला नंबर उनका भी हो सकता है.
इंग्लैंड में कैसा रहा है जडेजा का प्रदर्शन
रवींद्र जडेजा ने साल 2014 में पहली बार टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड का दौरा किया था. इंग्लैंड में खेले 12 मैचों में उन्होंने 642 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं. उनकी गेंदबाजी की बात करें तो वो 21 पारियों में 27 विकेट झटक चुके हैं. इस सीरीज में भी वो टीम इंडिया के लिए अहम किरदार की भूमिका में नजर आएंगे.
जडेजा का शानदार टेस्ट करियर
रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए साल 2012 में डेब्यू किया था. इसके बाद से ही वो लगातार टेस्ट टीम का हिस्सा बने हुए हैं. हर साल उनका प्रदर्शन बेहतर ही होता गया है. 80 टेस्ट मैच खेल चुके जडेजा 3370 रन बना चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 22 अर्धशतक भी जड़े हैं. गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 150 पारियों में 323 विकेट हासिल किए हैं.
ये भी पढ़िए- IND vs ENG: इस दिन होगा एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का ऐलान, पटौदी लेगेसी का क्या होगा अब?