इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया में आएगा ये खूंखार ऑलराउंडर, इस बार सेलेक्टर्स नहीं करेंगे बाहर करने की गलती
IND vs ENG: टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे पर एक खिलाड़ी की वापसी होती नजर आ रही है. सेलेक्टर्स इस बार इस खिलाड़ी को दरकिनार नहीं कर पाएंगे और इस दौरे पर ये खिलाड़ी अहम भूमिका निभा सकता है. आइए आपको भी बताते हैं इस खिलाड़ी के बारे में...

IND vs ENG: आईपीएल खत्म होने के बाद टीम इंडिया को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर जाना है. इस सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी और टीम इंडिया के लिए ये सीरीज किसी चुनौती से कम नहीं कही जा सकती है. इस टूर पर टीम इंडिया में एक खूंखार ऑलराउंडर की वापसी हो सकती है जिसको मैनेजमेंट बीते काफी टाइम से इग्नोर कर रही है. इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से हर किसी को दिखाया है कि वो क्या करने का दम रखता है और इस बात को ध्यान में रखते हुए सेलेक्टर्स इंग्लैंड दौरे पर टीम में शामिल करने का मन बना रहे हैं. आइए आपको भी बताते हैं इस खिलाड़ी के बारे में…
लॉर्ड शार्दुल की होगी टीम इंडिया में वापसी
ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया ने साल 2023 में साउथ अफ्रीका के दौरे पर टीम इंडिया के लिए आखिरी बार टेस्ट मैच खेला था. इसके बाद से ही वो टीम से बाहर चल रहे हैं. मैनेजमेंट ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी उनको दरकिनार कर दिया था लेकिन टीम को उनकी कमी जरूर खली थी. अब इंग्लैंड के दौरे पर उनकी वापसी होनी तय नजर आ रही है. सेलेक्टर्स को ऐसे ऑलराउंडर की तलाश होगी जो कि गेंद और बल्ले दोनों से अनुभवी और असरदार हो.
🚨 LORD THAKUR IN ENGLAND TOUR 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) May 11, 2025
– Shardul Thakur is set to be part of Team India's Squad for the Test series against England. (Cricbuzz). pic.twitter.com/7cIxFGBJKD
घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन
टीम इंडिया से बाहर होने के बाद शार्दुल ठाकुर लगातार घरेलू क्रिकेट में पसीना बहा रहे थे. मुंबई के लिए खेलते हुए उन्होंने गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. साल 2024-25 के रणजी सीजन में उन्होंने शानदार औसत के साथ 505 रन बनाए और साथ ही 35 विकेट भी झटके. इसके अलावा आईपीएल के मेगा ऑक्शन में भी उन्हें किसी ने नहीं खरीदा था लेकिन मौका मिलने पर उन्होंने खुद को साबित कर के दिखाया है.
💯 for Shardul Thakur 🙌🙌
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 24, 2025
A crucial knock under pressure 👏
The celebrations say it all 👌#RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/oYXDhqotjO pic.twitter.com/o3XQIjzRAH
इंग्लैंड दौरे का अनुभव आएगा काम
शार्दुल ठाकुर के लिए ये दूसरा इंग्लैंड के दौरा होगा. इससे पहले वो इंग्लैंड में 4 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और वहां कि स्थिति से पूरी तरह से वाकिफ भी हैं. उन्होंने 4 मैचों में 10 विकेट हासिल किए हैं तो वहीं बल्ले से 3 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. टीम में उनका होना गेंदबाजी में विकल्प तो देता ही है साथ ही बल्लेबाजी में भी गहराई देने का काम करता है और मैनेजमेंट उनकी फॉर्म का फायदा जरूर उठाना चाहेगी.
SHARDUL THAKUR IN TEST SERIES AGAINST ENG IN ENG…..!!!!!
— VIKAS (@VikasYadav69014) May 12, 2025
With Bat
0(6), 57(36), 60(72), 1/12 & 4(24).
With Balls
2/47, 2/41, 1/54, 2/22, 1/48 & 0/65. pic.twitter.com/r0tzUeSleb
ये भी पढ़िए- ‘…मैं खेलना छोड़ दूंगा’, वनडे इंटरनेशनल में संन्यास पर रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी