---Advertisement---

 
क्रिकेट

गेंदबाजी के बाद बल्ले से भी चमके शार्दुल, जड़ा नाबाद शतक, नितीश रेड्डी की प्लेइंग 11 से छुट्टी अब लगभग तय!

टीम इंडिया के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर इंग्लैंड के दौरे पर शानदार लय में नजर आ रहे हैं. गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन के बाद अब उन्होंने शतक जड़ नितीश कुमार रेड्डी के लिए टेंशन बढ़ा दी हैं. ऐसा हम क्यों कह रहे हैं आइए आपको बताते हैं.

Shardul Thakur
Shardul Thakur

टीम इंडिया इन दिनों 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर हैं. इस दौरे की शुरुआत 20 जून से होने वाली है और फिलहाल टीम इंडिया के खिलाड़ी प्रैक्टिस मैच में पसीना बहा रहे हैं. इंडिया ए और इंडिया के बीच खेले जा रहे इस प्रैक्टिस मैच में कई खिलाड़ी अपना दम दिखा रहे हैं. सरफराज खान के बाद अब टीम इंडिया में वापसी कर रहे ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने भी शानदार शतक जड़ दिया है. इससे पहले गेंदबाजी करते हुए उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था. ऐसे में अब युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी के लिए प्लेइंग 11 से बाहर होने का खतरा बढ़ गया है.

शार्दुल ने जड़ा नाबाद शतक

बेकिंघम में खेले जा रहे इंट्रा स्क्वाड मैच में शार्दुल ठाकुर ने शानदार शतक जड़ा है. सामने आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने इस मैच में 122 रनों की नाबाद पारी खेली है. काफी लंबे समय के बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई है. आखिरी बार वो साल 2023 में साउथ अफ्रीका के दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा थे. घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने एक बार टीम इंडिया में वापसी की है. इस सीरीज में वो भारतीय टीम के लिए गेंद और बल्ले दोनों से अहम योगदान निभा सकते हैं.

---Advertisement---

शार्दुल ठाकुर का टेस्ट करियर

साल 2018 में शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट में पहली बार एंट्री की थी. उन्होंने टीम के लिए गेंद और बल्ले के कई मैचों में जिताऊ प्रदर्शन किया है. अब तक खेले 11 मैचों में वो 31 विकेट चटका चुके हैं. इसी के साथ बल्ले से वो 18 पारियों में 331 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी जड़े हैं. 

---Advertisement---

टीम में उनकी वापसी से अब युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी की प्लेइंग 11 में जगह पर खतरा मंडराने लगा है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया था लेकिन गेंदबाजी उनका एक कमजोर पहलू जरूर है. 

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर और उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव

ये भी पढ़िए- पाकिस्तान क्रिकेट पर बरसे पूर्व कोच गैरी कर्सटन, बोले केवल इन शर्तों पर ही हो सकती है वापसी

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.