IND vs ENG: चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की बड़ी ‘चाल’, 8 साल इंतजार के बाद 35 साल के खिलाड़ी टीम में हुई एंट्री
IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट की जीत के बाद इंग्लैंड ने अपने स्क्वाड में बड़ा बदलाव किया है. बशीर के इंजर्ड होने के बाद टीम में एक घातक स्पिन गेंदबाज की एंट्री हुई है जिससे टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है. आइए आपको भी बताते हैं इस खतरनाक खिलाड़ी के बारे में.

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड और मेहमान भारत दोनों ही टीमों के एक-एक खिलाड़ी इंजरी का शिकार बने. भारत की तरफ से विकेटकीपर ऋषभ पंत की उंगली में चोट लगी तो वहीं इंग्लैंड के इकलौते स्पिन गेंदबाज शोएब बशीर की उंगली में फ्रैक्चर हो गया जिसके चलते वो पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. चौथे टेस्ट से पहले इंग्लिश टीम को इसके चलते बड़ा बदलाव करना पड़ा जिसके तहत मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट के लिए एक नए धाकड़ ऑलराउंडर को टीम में शामिल किया है. ये स्पिन ऑलराउंडर गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी के लिए भी जाना जाता है और 8 साल के लंबे इंतजार के बाद इसे इंग्लिश टेस्ट टीम में वापसी का मौका मिल रहा है.
Welcome, Daws! 👋
Spinner Liam Dawson joins our squad for the Fourth Test match against India 🏏
Full story 👇---Advertisement---— England Cricket (@englandcricket) July 15, 2025
भारत के खिलाफ ही किया था डेब्यू
मेजबान इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट के लिए 35 साल के अनुभवी लियाम डॉसन को स्क्वाड में शामिल किया है. उन्हें शोएब बशीर की जगह टीम में एंट्री मिली है. इंग्लैंड ने जैक लीच को इग्नोर करते हुए डॉसन को टीम में शामिल किया है तो इसके पीछे जरूर कोई वजह तो रही होगी. इसकी एक वजह डॉसन की बल्लेबाजी छमता भी हो सकती है. उनके टीम में आने से इंग्लिश टीम की बल्लेबाजी को और ज्यादा गहराई मिलेगी. पहले 3 मुकाबलों में इंग्लैंड का लोअर ऑर्डर कुछ खास कमाल नहीं कर पाया है जिसके चलते वो अहम भूमिका निभा सकते हैं.
🚨 ENGLAND SQUAD FOR THE FOURTH TEST vs INDIA 🚨
Stokes (C), Root, Archer, Atkinson, Bethell, Brook, Carse, Crawley, Dawson, Duckett, Pope, Jamie, Tongue, Woakes. pic.twitter.com/4Q4zNFhxB2---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) July 15, 2025
डॉसन का रेड बॉल करियर बेहद शानदार
उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में तो कुछ ज्यादा कमाल नहीं किया है लेकिन घरेलू क्रिकेट के रेड बॉल में उनके आंकड़े कमाल के हैं. हैम्पशायर के लिए 212 मैच खेल चुके लियाम डॉसन के नाम 10 हजार से ज्यादा रन हैं तो वहीं इसी के साथ वो 371 विकेट भी वो हासिल कर चुके हैं. इंग्लैंड के लिए उन्हें केवल 3 टेस्ट मैच खेलने का ही मौका मिला है जिसमें वो 84 रन बना चुके हैं तो वहीं 7 विकेट भी उन्होंने झटके हैं. इसके अलावा उनके पास दुनियाभर की कई कमर्शियल लीग खेलने का अनुभव भी है.
चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड
बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स