India vs England: एजबेस्टन टेस्ट में इतिहास रचने के बाद टीम इंडिया लॉर्डस के मैदान पर जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरी थी, लेकिन वह सफल नहीं हो सकी. लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन टीम इंडिया 170 रन पर ही ऑलआउट हो गई. इस करारी हार के बाद भारतीय टीम सवालों के घेरे में है. इस हार ने न सिर्फ भारत को सीरीज में 1-2 से पीछे कर दिया, बल्कि कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी पर भी सवाल उठाए हैं. वहीं, इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली का मानना है कि लॉर्ड्स में भारत को हार शुभमन गिल के वजह से ही मिली. मैच के दौरान गिल के आक्रामक रवैये ने इंग्लैंड को उकसाया, जिसका खामियाजा भारतीय टीम को भुगतना पड़ा.
दरअसल, लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के अंत में इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्रॉली और बेन डकेट को समय को बर्बाद करते देखा गया था, जिसने दोनों टीमों के बीच गर्मा गर्मी का माहौल बना दिया. क्रॉली ने चोट का बहाना बनाकर दिन के आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी को लंबा खींचने की कोशिश की थी, ताकि उन्हें ज्यादा देर तक बल्लेबाजी न करनी पड़े. जिसके बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल बीच मैदान क्रॉली से भिड़ गए थे. दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी. इसी घटना को हार की सबसे बड़ी वजहों में से एक माना जा रहा है. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.