IND vs ENG: नंबर 4 और 5 हुआ फिक्स, तीसरी पोजीशन के लिए ये 2 खिलाड़ी आमने-सामने
IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर पहले टेस्ट के लिए नंबर 4 और 5 की पोजीशन पर बल्लेबाजी फिक्स हो गई है लेकिन नंबर 3 का सस्पेंस अभी भी बना हुआ है. इस पोजीशन के लिए 2 भारतीय खिलाड़ियों में जंग देखने को मिल रही है. कौन खेलेगा पहला टेस्ट?

IND vs ENG: टीम इंडिया 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर है. 20 जून से लीड्स के मैदान पर इस सीरीज की शुरुआत होने जा रही है और इंग्लैंड के तरफ से प्लेइंग 11 का ऐलान भी कर दिया गया है. दूसरी तरफ गिल की कप्तानी में टीम इंडिया भी तैयारियों में जुटी हुई है. चौथे और पांचवें नंबर पर कप्तान और उपकप्तान जिम्मेदारी संभालेंगे ये तो तय हो चुका है लेकिन नंबर तीन की खाली कुर्सी को कौन भरेगा ये अभी भी सवाल बना हुआ है. ऐसे में अब इस पोजीशन के लिए 2 भारतीय खिलाड़ियों के बीच जंग देखने को मिल सकती है.
Shubman Gill & Rishabh Pant pic.twitter.com/wjDF2UcUCO
---Advertisement---— RVCJ Media (@RVCJ_FB) June 18, 2025
नायर और सुदर्शन में से कौन?
इंग्लैंड के दौरे पर टीम इंडिया में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए सीधे तौर पर साईं सुदर्शन और करण नायर में जंग है. शुभमन गिल बीते काफी लंबे समय से टीम इंडिया के लिए इस पोजीशन पर बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन विराट कोहली के संन्यास के बाद वो अब नंबर 4 का जिम्मा संभालेंगे. नायर और सुदर्शन की बात करें तो मौजूदा समय में दोनों ही खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं. टीम इंडिया में 7 साल के लंबे इंतजार के बाद वापसी कर रहे नायर ने घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया है तो सुदर्शन ने आईपीएल 2025 में कमाल की पारियां खेल हर किसी का दिल जीता. इस सीजन वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है.
रेव स्पोर्ट्ज की खबर के मुताबिक टीम इंडिया करुण नायर को इस पोजीशन के लिए पहले टेस्ट में उतार सकती है. इसका कारण प्रैक्टिस के दौरान राहुल, जायसवाल और गिल के साथ वो स्लिप में कैचिंग की प्रैक्टिस कर रहे थे.
On how is he looking at the #TeamIndia Test vice-captaincy role 🤔
— BCCI (@BCCI) June 18, 2025
Hear what Rishabh Pant had to say #ENGvIND | @RishabhPant17 pic.twitter.com/59X01ARpxm
नंबर 4 और 5 हुआ फिक्स
पहले टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ पंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए साफ किया कि लीड्स में नंबर 4 पर कप्तान गिल और नंबर 5 पर वो खुद बल्लेबाजी का जिम्मा संभालेंगे. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि बातचीत अभी भी चल रही है कि नंबर 3 पर कौन खेलेगा लेकिन 4 और 5 नंबर फिक्स है. गिल नंबर 4 पर खेलेंगे और मैं नंबर 5 पर ही बना रहूंगा. साथ ही हम इसके बारे में लगातार बात करते रहेंगे.”
ये भी पढ़िए- ‘रोहित कभी विराट कोहली की तरह फिट नहीं…’, दिग्गज के बयान से क्रिकेट जगत में मचा हड़कंप