IND vs ENG: किंग कोहली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं शुभमन गिल, इंग्लिश सरजमीं पर है इतिहास रचने का मौका
IND vs ENG: युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को अब टीम का नया कप्तान बनाया गया है. ऐसे में उनके पास अब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में इतिहास रचने का मौका होगा. इसी के साथ नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल दिग्गज विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं.

IND vs ENG: भारतीय टेस्ट टीम फिलहाल बदलाव के दौर से गुजर रही है. दिग्गज विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद टीम उनके विकल्प तलाश रही है. युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को अब टीम का नया कप्तान बनाया गया है. ऐसे में उनके पास अब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में इतिहास रचने का मौका होगा. इसी के साथ नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल दिग्गज विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं.
Captain #ShubmanGill's mission is clear 🎯
Will he lead Team India to their first Test series win in England since 2007? 🤔#ENGvIND | 1st Test starts FRI, JUN 20, 2:30 PM Streaming on JioHotstar pic.twitter.com/Xmnukjg3OH---Advertisement---— Star Sports (@StarSportsIndia) June 16, 2025
शुभमन गिल के पास इतिहास रचने का मौका
नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए लंदन पहुंच गए हैं. शुभमन गिल अगर इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतते हैं, तो 18 सालों का सूखा खत्म कर सकते हैं. टीम इंडिया ने आखिरी बार 2007 में इंग्लिश सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीती थी. बतौर कप्तान इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने का रिकॉर्ड फिलहाल विराट कोहली के नाम है. कोहली ने इंग्लिश सरजमीं पर 3 टेस्ट मैच जीते हैं. इस लिस्ट में नंबर 2 पर कपिल देव हैं. उन्होंने इंग्लिश सरजमीं पर दो टेस्ट मैच जीते हैं. अगर शुभमन गिल इस सीरीज में 4-1 या 4-0 से टेस्ट सीरीज जीतते हैं, तो वो विराट कोहली का भी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: बदलने जा रहा है टेस्ट क्रिकेट का बड़ा नियम, 5 नहीं 4 दिन का होगा मैच!
धोनी-द्रविड़ का भी रिकॉर्ड खतरे में आया
इंग्लिश सरजमीं पर महेंद्र सिंह धोनी, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और अजीत वाडेकर ने बतौर कप्तान 1-1 टेस्ट मैच जीते हैं. ऐसे में सिर्फ 2 टेस्ट मैच जीतते ही शुभमन गिल इन दिग्गजों को आसानी से पीछे छोड़ सकते हैं. भारत-इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 136 टेस्ट मैच खेले गए हैं. जिसमें 35 मैच भारत ने तो वहीं 51 मुकाबले इंग्लैंड ने जीते हैं. बतौर कप्तान शुभमन गिल ने खुद को आईपीएल 2025 में साबित किया है. जहां पर उन्होंने अपनी टीम गुजरात टाइटंस को प्लेऑफ में एंट्री दिलाई थी.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इस दिन होगा एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का ऐलान, पटौदी लेगेसी का क्या होगा अब?