---Advertisement---

 
क्रिकेट

ऐसे कोई आउट होता है! आउट होने के तरीके पर ट्रोल हो गए शुभमन गिल, करुण नायर से हो गया कंपेरिजन

IND vs ENG: टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल मैनचेस्टर में अपने आउट होने के तरीके पर काफी ट्रोल हो रहे हैं. बेन स्टोक्स की गेंद पर वो एलबीडब्ल्यू का शिकार बने और वो अपने आउट होने के तरीके पर काफी ट्रोल हो रहे हैं.

Shubman Gill
Shubman Gill

IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया को शानदार शुरुआत मिली और पहले सेशन में टीम ने कोई भी विकेट नहीं गंवाया. इसके बाद दूसरे सेशन में इंग्लिश गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और टीम इंडिया के 3 विकेट अपने नाम किए. इस दौरे पर बल्ले से शानदार रंग में नजर आ रहे टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल इस मैच की पहली पारी में फ्लॉप साबित हुए. 23 गेंदों का सामना करते हुए गिल केवल 12 रन ही बना पाए और इस दौरान उन्होंने केवल एक चौका ही लगाया. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने उनका शिकार किया लेकिन वो जिस तरह से एलबीडब्लू आउट हुए उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ रहा है. 

गेंद छोड़ने के चक्कर में हुए आउट

शुभमन गिल इस मैच में अच्छा दिख रहे थे लेकिन एक गलती के कारण उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा. बेन स्टोक्स की गेंद को सही से पढ़ नहीं पाए और ये गेंद उनका विकेट ले उड़ी. बेन स्टोक्स के हाथ से निकली गेंद सीधे स्टंप्स की तरफ आ रही थी लेकिन गिल सही से जज नहीं कर पाए और गेंद सीधे उनके पैड पर जा लगी. अपील होने पर अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया. 

रिव्यू लेने पर उठे सवाल

इसके बाद शुभमन गिल ने इस फैसले के खिलाफ रिव्यू लेने का फैसला किया. उनका ये फैसला गलत साबित हुआ और रीप्ले में गेंद स्टंप पर जा के लग रही थी. भारत ने उनके इस गलत फैसले के चलते अहम रिव्यू भी गवाया. कुछ इसी अंदाज में लॉर्ड्स टेस्ट में करुण नायर भी आउट हुए थे. सोशल मीडिया पर ये तुरंत ही वायरल हो गया और लोग उनकी इस गलती की तुलना करुण नायर से करने लगे. 

बराबरी पर चल रहा पहले दिन का खेल

मैनचेस्टर टेस्ट का पहला दिन बिल्कुल बराबरी पर चल रहा है. पहला सेशन टीम इंडिया के नाम रहा तो वहीं दूसरे सेशन में इंग्लिश गेंदबाज हावी दिखे. भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 58 रनों की पारी खेली. इसी के साथ केएल राहुल दमदार 46 रनों की पारी खेल क्रिस वोक्स का शिकार बने. साथ ही उन्होंने इंग्लैंड में हजार रन भी पूरे किए और ऐसा करने वाले वो 5वें भारतीय बने.

ये भी पढ़िए- IND vs ENG: काम कर गया बेन स्टोक्स का ये पैंतरा, 102 टेस्ट बाद खेलने आए खिलाड़ी ने चटकाया सबसे अहम विकेट

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.