IND vs ENG: टीम इंडिया के नए नवेले कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड के दौरे पर बल्ले से कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. अगर हम कहें कि उनके लिए ये सीरीज रिकॉर्ड तोड़ सीरीज रही तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा. मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में खेलते बेन स्टोक्स की गेंद पर उनके हाथ में चोट लगी. इसके बाद वो बुरी तरह से दर्द में करहाते हुए नजर आए. जिसके बाद उन्होंने ग्लव्स उतारे तो देखा गया कि उनके हाथ में पहले से ही एक बैंडेज लगी हुई थी. किसी मैच में या प्रैक्टिस करने के दौरान उनको चोट लगी होगी. अच्छी बात ये रही कि वो चोट लगने के बाद भी खेलना जारी रखा और मैनचेस्टर में शतक जड़ा.
ऐसे में इसके बाद अब सवाल ये खड़ा हो रहा है कि क्या वो ओवल में होने वाले 5वें टेस्ट से बाहर हो जाएंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि इससे पहले टीम इंडिया उपकप्तान ऋषभ पंत को भी इंजरी हुई थी और वो भी पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं. गिल की इंजरी कितनी सीरियस है इस बात पर अभी कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…