IND vs ENG: रोहित के बाद शुभमन गिल भी नहीं मिटा पा रहे ‘कलंक’, टीम इंडिया को 15वीं बार मिला ये ‘जख्म’
IND vs ENG: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल भी टीम की किस्मत बदल पाने में नाकाम रहे हैं. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया के ऊपर एक ऐसा कलंक लगा है जिसका दाग शायद ही कभी मिट पाएगा. पढ़िए पूरी खबर

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का आखिरी मुकाबला केनिंगटन ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच की शुरुआत से एक बार फिर से किस्मत टीम इंडिया के साथ नजर नहीं आई. रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया के युवा कप्तान बने शुभमन गिल भी टीम इंडिया के ऊपर से एक कलंक को नहीं मिटा पाए. ये एक ऐसा कलंक है जो कि टीम इंडिया का पीछा नहीं छोड़ रहा है. खुद कप्तान गिल भी इससे काफी परेशान होंगे. आखिरी ये क्या है जिसकी हम बात कर रहे हैं आइए आपको भी बताते हैं.
India loses yet another toss, and #ENG has decided to bowl first. 🤯
Fun fact: Both #OlliePope and #ShubmanGill have captained in 4 Tests, and neither had won a single toss until today…
Pope finally wins one today, while Gill’s toss luck is still MIA. 😅#ENGvIND 👉 5th… pic.twitter.com/TJ7fNdPubK---Advertisement---— Star Sports (@StarSportsIndia) July 31, 2025
इंटरनेशनल क्रिकेट में 15वीं टॉस हार
केनिंगटन ओवल में टॉस हारने के साथ एक बार फिर से टीम इंडिया की खराब किस्मत हर किसी को देखने को मिली. क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि कोई टीम 15 इंटरनेशनल मैचों में लगातार टॉस हार गई. पहले रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार 10 टॉस हारे और अब गिल की कप्तानी में 5 मैचों में लगातार टॉस हारा है.
सीरीज में एक भी टॉस नहीं जीता
टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल इस इंग्लैंड के दौरे पर एक भी मैच में टॉस नहीं जीत पाए हैं. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है, इससे पहले 14 बार हो चुका है कि एक सीरीज के सभी 5 मैचों में टीम ने टॉस हारे हैं. आखिरी बार साल 2018 में जब भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर आई थी तब ये हुआ था. पिछले 13 बार जब किसी टीम ने सीरीज के सभी टॉस हारे तो सीरीज भी हारी है, केवल एक बार ही कोई टीम ऐसी स्थिति में सीरीज जीत पाई है.
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज में फिलहाल इंग्लिश टीम 2-1 से आगे है. ओवल टेस्ट में टीम इंडिया जीत हासिल कर सीरीज को बराबरी पर खत्म करना चाहेगी. अगर ऐसा होता है तो गिल की कप्तानी वाली युवा टीम इंडिया के लिए ये बड़ी उपलब्धि होगी.