IND vs ENG: शुभमन गिल के सामने ये 5 मुश्किलें, कहीं हाथ से न निकल जाए चौथा टेस्ट
IND vs ENG: कप्तान शुभमन गिल को चौथे टेस्ट से पहले 5 परेशानियों का हल निकालना पड़ेगा. टीम इंडिया के लिए ये मैच काफी अहम है क्योंकि इस मैच में हार सीरीज जीत के सपने को खत्म करने का काम करेगी. पढ़िए पूरी खबर

IND vs ENG: इंग्लैंड के दौरे पर होने वाले चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए मुश्किलें बढ़ चुकी हैं. मैनचेस्टर में होने वाला मुकाबला टीम इंडिया के लिए ‘करो या मरो’ की तरह ही है, क्योंकि अगर गिल सेना इस मैच में चूक गई तो सीरीज जीतने का सपना चकनाचूर हो जाएगा. भारतीय खिलाड़ियों ने अभी तक इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है हालांकि टीम केवल एक मैच ही जीत पाई है. ऐसे में अगर शुभमन गिल को इंग्लैंड में अगर टेस्ट सीरीज जीतने का इतिहास रचना है तो चौथे टेस्ट से पहले इन मुसीबतों का हल ढूंढना होगा.
नितीश रेड्डी पूरी सीरीज से हुए बाहर
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी इस दौरे से बाहर हो चुके हैं. उनकी इंजरी ने टीम की परेशानी बढ़ाने का काम किया है. उन्होंने सीरीज में अब तक 2 मुकाबले खेले हैं. लॉर्ड्स टेस्ट में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी और टीम इंडिया को ब्रेक थ्रू दिलाए थे. इसी के साथ बल्ले से भी उन्होंने पहली पारी में 30 रनों की अहम पारी खेली थी.
अर्शदीप सिंह के हाथ में लगी चोट
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अभी तक इस सीरीज में एक भी मुकाबला नहीं खेला है लेकिन मैनचेस्टर में उनके खेलने की उम्मीद थी. इससे पहले प्रैक्टिस के दौरान उनके हाथ में चोट लग गई है. हालांकि उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर अंशुल कंबोज को बुलाया गया है लेकिन भारतीय गेंदबाजी की कमजोर जरूर हुई है.
🚨 BIG BLOW FOR TEAM INDIA 🚨
– Akash Deep & Arshdeep Singh both likely to be ruled out of 4th Test Match Vs England due to injury. (Cricbuzz). pic.twitter.com/fwu5c9NWfb---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) July 20, 2025
आकाशदीप भी नहीं हैं पूरी तरह से फिट
टीम इंडिया के लिए एजबेस्टन में जीत के हीरो रहे आकाशदीप भी इंजरी से जूझ रहे हैं. उनकी बैक में परेशानी नजर आ रही है जिसके चलते लॉर्ड्स टेस्ट में वो पूरे रंग में नजर नहीं आए. एजबेस्टन में उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला 10 विकेट हॉल लिया था.
ऋषभ पंत की इंजरी कैसी है?
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत लॉर्ड्स में विकेट के पीछे गेंद पकड़ने की कोशिश में इंजर्ड हो गए थे. इसका असर उनकी बल्लेबाजी में भी दिखा था और प्रैक्टिस के दौरान भी वो खेलने नहीं उतरे थे. फिलहाल उन्होंने प्रैक्टिस करनी शुरू कर दी है और ये टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज है.
Rishabh Pant has been batting in the nets on the Lord's Nursery Ground, having left the field yesterday with an index finger injury that prevented him from keeping wicket #ENGvIND pic.twitter.com/EAz2mKKSPq
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 11, 2025
नंबर 3 पर किस पर भरोसा दिखाया जाएगा?
टीम इंडिया के लिए इस सीरीज में नंबर 3 पर बल्लेबाजी भी एक बड़ी परेशानी है और अगर गिल को मैनचेस्टर में जीत हासिल करनी है तो इसका हल निकालना होगा. पहले मैच में सुदर्शन फ्लॉप हुए और इसके बाद बाकी दो मैचों करुण नायर भी बुरी तरह से नाकाम साबित हुए. नायर अभी तक सीरीज की 6 पारियों में 21.83 का औसत से 131 रन ही बना पाए हैं. ऐसे में गिल चौथे टेस्ट में सुदर्शन या नायर में से किस को मौका देंगे ये देखने वाली बात होगी.