IND vs ENG: शुभमन गिल ने आलोचकों के मुंह पर मारा करारा ‘तमाचा’, एक झटके में तोड़ दिया 58 साल का गुरूर
IND vs ENG: टीम इंडिया ने शुभमन गिल की कप्तानी में पहली जीत दर्ज कर ली है. 58 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया ने ये जीत हासिल की है. इस मैच में उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से आलोचकों को करारा जवाब भी दिया है. पढ़िए पूरी खबर

IND vs ENG: टीम इंडिया के साथ-साथ इंग्लैंड का ये दौरा कई खिलाड़ियों के लिए भी कड़ी परीक्षा है. खासतौर से नए कप्तान बनाए गए शुभमन गिल के लिए. सीरीज शुरू होने से पहले ही उनको टीम इंडिया की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था. इस सीरीज के पहले ही मुकाबले में शतक जड़ते हुए उन्होंने अपने सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया. हालांकि टीम इंडिया को लीड्स में हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद गिल की बल्लेबाजी से हटकर आलोचकों ने उनकी कप्तानी पर सवाल खड़े किए. ऐसे में एजबेस्टन में 336 रनों की ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए उन्होंने सभी आलोचकों के मुंह पर करारा तमाचा मारने का काम किया है.
🚨 HISTORY FOR TEAM INDIA AT EDGBASTON 🚨
– TEAM INDIA REGISTER THEIR BIGGEST WIN IN SENA IN TEST CRICKET HISTORY. 🤯 pic.twitter.com/44rkZsok2J---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) July 6, 2025
पहली बार एजबेस्टन का किला भेदा
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब टीम इंडिया ने बर्मिंघम, एजबेस्टन के मैदान पर कोई टेस्ट मैच जीत है. इससे पहले टीम इंडिया का इस मैदान पर रिकॉर्ड बेहद ही खराब था. इसी के साथ शुभमन गिल की कप्तानी में भी ये टीम इंडिया की पहली जीत रही जिसे वो शायद कभी भुला नहीं पाएंगे. भारत ने इस मैदान पर अपना पहला मुकाबला 1967 में खेला था और 58 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम को पहली जीत नसीब हुई है. इस जीत के साथ ही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर आकर खड़ी हो गई है और अब अगला मैच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा.
ITS CAPTAIN SHUBMAN GILL ERA 🥶 pic.twitter.com/CPu4GtSWRK
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) July 6, 2025
सेना देशों में अब तक की सबसे बड़ी जीत
शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया की सेना देशों में ये अब तक की सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले टीम इंडिया कभी भी सेना देश में 300 से ज्यादा रनों के आंकड़े से जीत हासिल नहीं कर पाई थी. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने साल 2024 में पर्थ के मैदान पर मिली 295 रनों की जीत का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने ये मुकाम हासिल किया जो कि अब गिल के नाम हो चुका है. इसी के साथ टीम इंडिया सेना देशों में 30 मैच जीतने वाला एशिया का पहला देश बन गया है.
INDIA BECOMES THE FIRST ASIAN TEAM TO WIN A TEST AT EDGBASTON. 🇮🇳
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 6, 2025
– A historic feat by the young team led by Shubman Gill. 🙇♂️ pic.twitter.com/AnYgtSjYRM