---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs ENG सीरीज खत्म होने के बाद कप्तान गिल का बड़ा खुलासा, बताया आखिरी दिन क्यों भड़क गए थे मोहम्मद सिराज

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट के आखिरी दिन मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी कर टीम इंडिया को रोमांचक जीत दिलाई. मैच के बाद कप्तान शुभमन गिल ने खुलासा किया कि खेल के दौरान सिराज क्यों उनपर भड़क गए थे.

Mohammed Siraj and Shubman Gill
Mohammed Siraj and Shubman Gill

India vs England: भारत ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ रोमाचंक जीत के साथ तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी सीरीज 2-2 की बराबरी पर अंत किया. हालांकि, टीम इंडिया जब ओवल टेस्ट खेलने उतरी थी, तब वह सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही थी. पांचवें टेस्ट में भी इंग्लैंड की जीत लगभग पक्की लग रही थी, लेकिन मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने मैच का रुख ही पलट दिया.

मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 35 रन चाहिए थे, लेकिन सिराज और प्रसिद्ध ने अपनी घातक गेंदबाजी से इंग्लिश बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिया और इंग्लैंड के जबड़े से जीत छीन ली. हालांकि, इस दौरान सिराज कप्तान शुभमन गिल पर थोड़ा भड़क गए थे और उनसे एक शिकायत की थी. कप्तान गिल ने खुद इस बहस की वजह बताई है.

---Advertisement---

कप्तान गिल पर क्यों भड़क गए थे सिराज?

दरअसल, ओवल टेस्ट के आखिरी दिन 374 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए सिर्फ 35 रन चाहिए थे और उनके पास 4 विकेट बचे थे. वहीं, भारत के लिए दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही और लगातार दो चौके लगाकर इंग्लैंड ने अपनी पकड़ और भी मजबूत कर ली थी. भारत के लिए सबसे बड़ी टेंशन इंग्लैंड के आखिरी सेट बल्लेबाज जैमी स्मिथ थे, जिन्हें सिराज ने जल्द ही आउट कर दिया.

इसके बाद सिराज ने जेमी ओवर्टन को भी चलता किया और फिर प्रसिद्ध कृष्णा ने जोश टंग को आउट किया. जिसके बाद भारतीय टीम का जोश सातवें आसमान पर था. इंग्लैंड के अब 9 विकेट गिर चुके थे और उन्हें सिर्फ 17 रन चाहिए थे. फिर क्रिस वोक्स कंधे में चोट के बावजूद एक हाथ से बैटिंग करने उतरे और साथ में गस एटकिंसन क्रीज पर मौजूद थे.

---Advertisement---

सिराज ने गिल के साथ बनाया था प्लान

हालांकि, एटकिंसन ने अकेले मोर्चा संभाला और वोक्स को स्ट्राइक पर नहीं आने दिया. वहीं, भारत को एक-एक रन को भारी पड़ रहा था. हर एक रन उसे हार की तरफ ले जा रहा था और ऐसे में विकेट लेना बेहद जरूरी हो गया था. फिर पारी का 84वां ओवर आया. गिल और सिराज ने प्लान बनाया कि एटकिंसन को वाइड यॉर्कर डालेंगे, ताकि वह चौका-छक्का न लगा सकें.

साथ ही ध्रुव जुरेल को कहा गया कि वह दस्ताने उतारकर रन आउट के लिए तैयार रहें, क्योंकि आखिरी गेंद पर एटकिंसन रन लेने की कोशिश करेंगे. फिर ऐसा ही हुआ और एटकिंसन बॉल मिस कर गए, लेकिन फिर भी वोक्स के साथ रन दौड़ लिया. जुरेल का थ्रो सीधा स्टंप पर नहीं लगा. सिराज गुस्से से तमतमा उठे और गिल से मैदान पर ही कुछ कहने लगे.

शुभमन गिल ने खुद किया खुलासा

मैच के बाद में कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि आखिर सिराज ने उस वक्त उनसे क्या कहा था. उन्होंने कहा, “उसने मुझसे कहा था कि ध्रुव जुरेल से कहिए कि रन आउट के लिए दस्ताने उतार दे. जब मैं ध्रुव को बोलने गया, तो ये भागने लग गया और उसे टाइम नहीं मिला. तो उसने मिस कर दी और इसने मुझे बोला- ‘तूने बोला क्यों नहीं?’”

हालांकि, 86वें ओवर में सिराज ने सबका दिल जीत लिया. उन्होंने एटकिंसन को यॉर्कर से बोल्ड कर दिया और भारत को 6 रन से रोमांचक जीत दिला दी.

ये भी पढ़ें- ICC Player Of Month: फिर होगी गिल-स्टोक्स की टक्कर, इस बड़े अवॉर्ड के लिए ICC ने चुने 3 दावेदार

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.