IND vs ENG: शुभमन गिल के रन आउट से बढ़ी ओवल में जीत की उम्मीद! क्या टीम इंडिया दोहराएगी ये इतिहास?
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में जारी 5वें टेस्ट मैच में कप्तान शुभमन गिल एक रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गए थे. हालांकि, गिल के रन आउट को भारत की हार टालने के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है. इसके पीछे की वजह एक खास आंकड़े हैं.

IND vs ENG 5th Test: लंदन के द ओवल टेस्ट में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का 5वां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले का पहला दिन बारिश से प्रभावित रहा और सिर्फ 64 ओवर्स का खेल हो सका. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 204 रन बनाए. भारत के टॉप बल्लेबाज फ्लॉप रहे, जिनमें कप्तान शुभमन गिल का नाम भी शामिल है.
भारतीय फैंस को गिल से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वो रन आउट हो गए. गिल 21 रन बनाकर एक तेज सिंगल के चक्कर में अपना विकेट दे बैंठे. हालांकि, गिल के इस रन आउट से भी भारत की जीत की उम्मीदें बढ़ गईं हैं. अब आप पूछेंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है, तो इसके लिए आपको एक खास आंकड़े पर नजर डालनी होंगी.
ओवल में दिख सकता है ये गजब का संयोग
दरअसल, इंग्लैंड की धरती पर जब भी कोई भारतीय कप्तान टेस्ट मैच में रन आउट हुआ है, तो टीम इंडिया को हार नहीं मिली है. साल 1971 में ओवल टेस्ट के दौरान अजीत वाडेकर रन आउट हुए थे और भारत ने वो मैच जीता था. इसके बाद साल 1979 में वेंकटराघवन दो बार (ओवल और लॉर्ड्स) रन आउट हुए और दोनों मैच ड्रॉ रहे.
वहीं, 2014 में नॉटिंघम में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी रन आउट हुए और वो मुकाबला भी ड्रॉ पर समाप्त हुआ. यानी, शुभमन गिल का रन आउट होना भारत के लिए एक तरह से “अच्छा संकेत” हो सकता है. लेकिन भारत के लिए सिर्फ ड्रॉ काफी नहीं होगा. सीरीज बराबरी पर खत्म करने के लिए जीत जरूरी है. अब देखना ये है कि क्या टीम इंडिया इस इतिहास को दोहराती है नहीं.
HEARTBREAKING MOMENT FOR INDIAN FANS. 💔
— Tanuj (@ImTanujSingh) July 31, 2025
– An Unfortunate Run Out for Captain Shubman Gill..!!!! pic.twitter.com/PK6X6SKvhZ
India has never lost a test in England when their Captain was run out
— All Cricket Records (@Cric_records45) August 1, 2025
Ajit Wadelar, The Oval, 1971 (Won)
S Venkataraghavan, The Oval, 1979 (Draw)
S Venkataraghavan, Lord's, 1979 (Draw)
MS Dhoni, Nottingham, 2014 (Draw)
Shubman Gill, The Oval (???) pic.twitter.com/bIAgYz1LwK
भारत की पहली पारी 224 पर सिमटी
मैच की बात करें, तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 204 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे. वहीं, मैच के दूसरे दिन भारत ने सिर्फ 20 रन पर बचे हुए 4 विकेट भी गंवा दिए. भारत को 10 रन के स्कोर पर ओपनर यशस्वी जायसवाल (2) के रूप में झटका लगा था. इसके बाद केएल राहुल भी सिर्फ 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
फिर साई सुदर्शन ने थोड़ी देर पारी को संभाले रखा, लेकिन वो भी 38 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कप्तान शुभमन गिल (21), रवींद्र जडेजा (9) और ध्रुव जुरेल (19) भी आउट हो गए. दूसरे दिन करुण नायर (57) और वॉशिंगटन सुंदर (26) ने जल्द ही विकेट गंवा दिया. वहीं, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा बिना खाता खोले आउट हुए.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) August 1, 2025
Karun Nair top-scores with 57(109) as #TeamIndia post 2⃣2⃣4⃣ in the first innings at the Oval.
Scorecard ▶️ https://t.co/Tc2xpWNayE#ENGvIND pic.twitter.com/L7BjTjtpb4