IND vs ENG: ‘…मुझे समझ नहीं आ रहा बवाल क्यों’, गंभीर-पिच क्यूरेटर विवाद पर क्या बोले कप्तान गिल
IND vs ENG: ओवल टेस्ट मैच से पहले गौतम गंभीर और पिच क्यूरेटर के बीच हुए विवाद ने जमकर तूल पकड़ा. अब इस पूरे मामले को लेकर टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. आइए आपको भी बताते हैं उन्होंने क्या कहा है.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है. सीरीज के आखिरी मुकाबले से पहले ओवल के मैदान पर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और पिच क्यूरेटर के बीच विवाद हो गया. दोनों के बीच मैदान पर ही प्रैक्टिस के दौरान जमकर तीखी बहस हुई. बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने बीच बचाव कर उस समय किसी तरह मामले को शांत करवाया. इस पूरे मामले पर दोनों ही पक्षों की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई हैं लेकिन भारतीय खेमा पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस से काफी नाराज नजर आया. अब इस मामले पर टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल का रिएक्शन सामने आया है.
SHUBMAN GILL ON GAUTAM GAMBHIR ROW:
– "We have playing for such a long time. We can look at the pitch wearing rubber spikes or barefoot. I don’t know why the curator didn’t allow that". (Sahil Malhotra). pic.twitter.com/Sw9L7dfZhM---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) July 30, 2025
गंभीर-पिच क्यूरेटर विवाद पर क्या बोले गिल
टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने भी इस पूरे मामले पर काफी नाराज दिखे. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ तौर पर कहा, “हम लोग इतने समय से खेल रहे हैं. हमने सीरीज में 4 मैच खेले हैं और अभी तक हमें इस तरह के निर्देश कहीं से नहीं मिले हैं. . मुझे ये समझ नहीं आ रहा है कि उसका इतना विवाद क्यों हो रहा है. जितना मुझे याद है, हमें आज तक पिच से 2.5 मीटर की दूरी बनाने के लिए नहीं कहा गया. हम पिच को रबर स्पाइक और नंगे पैर तो देख ही सकते हैं.”
सीरीज में बराबरी करने को बेताब टीम इंडिया
31 जुलाई से ओवल में आखिरी मुकाबले की शुरुआत होगी. इस मैच के लिए इंग्लिश टीम की प्लेइंग 11 का ऐलान हो चुका है और बेन स्टोक्स कंधे में चोट के चलते बाहर हैं. इंग्लैंड की टीम ने इस मैच के लिए 4 बड़े बदलाव किए हैं और ओली पोप को कप्तान नियुक्त किया है. दूसरी तरफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 अभी तक साफ नहीं है. कप्तान गिल ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं. फिलहाल सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है.