IND vs ENG: टीम इंडिया कहां हारी लॉर्ड्स टेस्ट? कप्तान गिल ने इस मोमेंट को बताया टर्निंग प्वाइंट
IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट के रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया की हार ने सभी का दिल तोड़ दिया. इस हार की हताशा सभी खिलाड़ियों के चेहरे पर भी साफ नजर आई. कप्तान गिल ने लॉर्ड्स में मिली हार के लिए एक मोमेंट को जिम्मेदार बताया है. पढ़िए पूरी खबर

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में जिस तरह का मुकाबला खेला गया उसने टेस्ट क्रिकेट के रोमांच को उजागर कर दिया. लिमिटिड ओवर क्रिकेट के जमाने में टेस्ट क्रिकेट आज भी जिंदा है तो उसका कारण इस तरह का क्रिकेट ही है. भले ही इस कांटे के मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा लेकिन जिसने भी ये मैच देखा वो दोनों टीमों का कायल हो गया. मैच के चौथे दिन तक भारतीय टीम इंग्लैंड के कहीं आगे थी लेकिन अंतिम दिन इंग्लिश गेंदबाजों ने पासा पूरी तरह से पलट दिया और 22 रनों से मुकाबला अपने नाम किया. इस हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कहां वो इंग्लैंड से पीछे रह गए और उस एक मोमेंट के चलते भारत ये मैच हार गया.
इस मोमेंट पर हार गई टीम इंडिया
लॉर्ड्स में मिली इस हार के बाद टीम इंडिया में हार के कारणों पर लगातार चर्चा होगी क्योंकि सीरीज में अभी 2 टेस्ट मैच बाकी हैं. ऐसे में टीम इंडिया के पास सीरीज में वापसी करने का मौका है. कप्तान गिन के मुताबिक पहली पारी में ऋषभ पंत का रन आउट इस मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ जिसके बाद टीम इंडिया इस मैच में पिछड़ती चली गई.
CAPTAIN SHUBMAN GILL ON TEAM INDIA'S HARD WORK & RISHABH PANT'S RUN OUT AT LORD'S TEST.
— Tanuj (@ImTanujSingh) July 15, 2025
– He said "5 Minutes cannot define 5 days of hard work".pic.twitter.com/WmPsDp2npG
इसको लेकर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ तौर पर कहा, “सबसे खास मोमेंट जो था हमारे लिए वो ऋषभ पंत का रन आउट रहा. एक प्वाइंट पर लग रहा है था हमें कि हम 50 या 100 रन की लीड ले सकते हैं. हमको ये भी पता था कि पांचवे दिन इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा. तो ऐसे में पहली पारी में जितनी लीड हमारे पास आ जाती है उतना अच्छा होगा. तो मुझे लगता है कि वो एक मोमेंट बहुत खास था. अगर हम वहां पर लीड ले पाते तो दूसरी टीम बैकफुट पर होती.”
RUN OUT! 🙌
— England Cricket (@englandcricket) July 12, 2025
Ben Stokes aims and fires at the stumps and Rishabh Pant is out! ❌ pic.twitter.com/Z9JWwV9aS4
ऋषभ पंत के रन आउट पर मचा बवाल
लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया की तरफ से ऋषभ पंत और केएल राहुल बल्लेबाजी कर रहे थे. टीम इंडिया एक मजबूत स्थिति में थी लेकिन तभी एक रन चुराने के चक्कर में पंत रन आउट हो गए और वहीं से टीम इंडिया की पारी लड़खड़ा गई. भारतीय टीम के पास पहली पारी में बड़ा लीड लेने का शानदार मौका था लेकिन उस एक मोमेंट ने सब कुछ पलट कर रख दिया. पंत ने उस पारी में 131 गेंदों का सामना करते हुए 71 रनों की बेहतरीन पारी खेली.