---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs ENG: कप्तानी के लिए BCCI की फर्स्ट चॉइस नहीं थे गिल, इंग्लैंड सीरीज से पहले जसप्रीत बुमराह का बड़ा खुलासा 

IND vs ENG: इंग्लिश दौरे के लिए जब टीम का ऐलान हुआ तो शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी गई. जिसके बाद इसको लेकर चर्चा होने लगी और जसप्रीत बुमराह को इंग्रोर करने की बात आई. अब खुद बुमराह ने हेडिंग्ले टेस्ट मैच से पहले कप्तानी को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चयन से पहले 7 मई को कप्तान रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. हालांकि इससे पहले ही बीसीसीआई ने नए कप्तान की तलाश शुरू कर दी थी. इंग्लिश दौरे के लिए जब टीम का ऐलान हुआ तो शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी गई. जिसके बाद इसको लेकर चर्चा होने लगी और जसप्रीत बुमराह को इंग्रोर करने की बात आई. अब खुद बुमराह ने हेडिंग्ले टेस्ट मैच से पहले कप्तानी को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

बुमराह खुद नहीं बनना चाहते थे कप्तान 

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी टेस्ट मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह इंजर्ड हो गए थे. जिसके बाद वो अपनी इंजरी को लेकर बहुत ज्यादा सीरियस हैं. टेस्ट कप्तानी नहीं मिलने के सवाल पर जसप्रीत बुमराह ने स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, ‘ रोहित और विराट के रिटायर होने से पहले आईपीएल के दौरान, मैंने बीसीसीआई से बात की थी. मैंने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में आगे बढ़ने के लिए कार्यभार के बारे में चर्चा की है. मैंने उन लोगों से बात की है जो मेरी पीठ की चोट का मैनेजमेंट करते हैं. हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि हमें थोड़ा और स्मार्ट होना होगा, फिर मैंने बीसीसीआई को फोन किया कि मैं लीडरशिप की भूमिका में नहीं देखा जाना चाहता क्योंकि मैं सभी टेस्ट मैच नहीं खेल पाऊंगा.’

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इस दिन होगा एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का ऐलान, पटौदी लेगेसी का क्या होगा अब?

---Advertisement---

जसप्रीत बुमराह ने बताया क्यों लिया ऐसा फैसला 

भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी ठुकराना बहुत बड़ा फैसला है. ऐसे में जसप्रीत बुमराह के इस फैसले से फैंस और कई दिग्गज भी हैरान थे. अब खुद बुमराह ने इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा, ‘बीसीसीआई मुझे लीडरशिप की भूमिका के रूप में देख रहा था लेकिन मुझे उन्हें मना करना पड़ा क्योंकि यह परफेक्ट नहीं है जब कोई 3 टेस्ट के लिए कप्तानी कर रहा है तो किसी अन्य को बाकी टेस्ट का नेतृत्व करना पड़ता है, इसलिए यह टीम के लिए सही फैसला नहीं है क्योंकि मैं टीम को पहले रखना चाहता था.’

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: किंग कोहली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं शुभमन गिल, इंग्लिश सरजमीं पर है इतिहास रचने का मौका 

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.