---Advertisement---

 
क्रिकेट

‘अनलकी क्रिकेटर’, बाद में आए 15 खिलाड़ी कर चुके हैं डेब्यू, 27 शतक ठोकने वाला आज भी पिला रहा पानी

Team India: टीम इंडिया में इंग्लैंड के दौरे पर एक ऐसा खिलाड़ी है जो कि बीते कई सालों से डेब्यू का इंतजार कर रहा है. इस खिलाड़ी के बाद आए 15 खिलाड़ी डेब्यू कर चुके हैं लेकिन इस खिलाड़ी की किस्मत कब खुलेगी?

Team India
Team India

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने का सपना हर एक छोटे बच्चे का होता है लेकिन हर कोई वो मुकाम हासिल नहीं कर पाता. कई खिलाड़ी तो ऐसे भी होते जो कि इसके बेहद करीब तक पहुंच जाते हैं लेकिन आखिर में उनको प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल पाती. इसका एक जीता जागता उदाहरण इंग्लैंड के दौरे पर भारतीय टीम में भी नजर आ रहा है. टीम में शामिल अभिमन्यु ईश्वरन को साल 2021 में पहली बार टीम इंडिया के लिए कॉल आया था लेकिन अभी वो अपने डेब्यू का इंतजार ही कर रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है लेकिन उनके बाद टीम में आए 15 खिलाड़ी डेब्यू कर चुके हैं. ऐसे में अगर उन्हें भारतीय क्रिकेट का सबसे अनलकी क्रिकेटर कहा जाए तो गलत नहीं होगा.

अभी भी है टीम इंडिया की कैप का इंतजार

अभिमन्यु ईश्वरन जो कि इंडिया ए की कप्तानी करते हैं. घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए ओपनिंग खेलते हैं और इंडिया ए के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हैं. घरेलू क्रिकेट में उनके आंकड़े बेहद ही कमाल के हैं. 29 साल के ईश्वरन के नाम 27 शतक और 31 अर्धशतक हैं साथ ही वो 48.70 की औसत से 7841 रन भी बना चुके हैं. टीम इंडिया के कोच और कप्तान बदलते गए लेकिन उनकी किस्मत आज तक नहीं बदल पाई और उनको आज भी टीम इंडिया में अपने डेब्यू का इंतजार ही है. 

टीम इंडिया के साथ किया कई देशों का दौरा

साल 2021 में उनके शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने उनको बैकअप ओपनर के तौर पर टीम में शामिल किया था. ये लम्हा उनके करियर का सबसे बेहतरीन रहा होगा. इसके बाद उन्होंने टीम इंडिया के साथ साउथ अफ्रीका का टूर किया. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी थे और अब इंग्लैंड के दौरे पर भी हैं. उनके बाद टीम में शामिल किए गए खिलाड़ी जैसे कि यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव जैसे कई खिलाड़ी डेब्यू कर चुके हैं. ये वो खिलाड़ी हैं जिनसे पहले ईश्वरन को मौका दिया जा सकता था लेकिन उन्हें इग्नोर किया गया. इसके अलावा इस लिस्ट में 15 खिलाड़ी शामिल हैं जो कि उनके बाद टीम में आए और उनसे पहले डेब्यू कर चुके हैं. 

ये भी पढ़िए- ENG vs IND: इंग्लैंड में 1000 रन बनाने वाले टीम इंडिया के 5 हीरो, लिस्ट में जुड़ा नया नाम, विदेशों में खूब चलता है बल्ला

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.