---Advertisement---

क्रिकेट

IND vs ENG, Stats Report: मुंबई टी20आई में बने कुल 15 बड़े रिकॉर्ड, अभिषेक शर्मा ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

IND vs ENG: मुंबई टी20आई में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का जादू चल गया. जिसके कारण ही टीम इंडिया ने मुकाबला 150 रनों से अपने नाम किया. इस मैच में कुल 15 बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं.

IND vs ENG Stat Report 15 big records were made in Mumbai T20I Abhishek Sharma hit
IND vs ENG Stat Report 15 big records were made in Mumbai T20I Abhishek Sharma hit

IND vs ENG: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को मुंबई में हराकर टी20 सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया. इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने तहलका मचा दिया. जिसके कारण ही एकतरफा मुकाबले में इंग्लैंड को 150 रनों से करारी हार मिली. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रिकॉर्ड्स की बारिश हुई. जिसमें अभिषेक शर्मा किंग बन गए. 

भारतीय टीम के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने मिलकर इस मैच में इंग्लैंड को बता दिया कि क्यों वो विश्व विजेता हैं. इस मैच में छोटे-बड़े कुल 15 रिकॉर्ड्स बने हैं. जिसमें से 7 अकेले युवा आलरांउडर अभिषेक शर्मा ने ही बना डाले हैं, जिनके लिए यह मुकाबला यादगार बन गया है. 

---Advertisement---

यहां पर देखें रिकॉर्ड्स

1. अभिषेक शर्मा दूसरे सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. अभिषेक ने 17 गेंदो में पचासा जड़ा है. पहले नंबर पर युवराज सिंह मौजूद हैं. जिन्होंने 12 गेंदो में अर्धशतक जड़ा था. 

---Advertisement---

2. युवा अभिषेक शर्मा टी20आई फॉर्मेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. अभिषेक ने 135 रन बनाकर शुभमन गिल के 126 रनों को पीछे छोड़ दिया.  

3. आलरांउडर अभिषेक शर्मा एक टी20आई पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. शर्मा ने 13 छक्के जड़कर रोहित शर्मा के 10 छक्के को पीछे छोड़ा है.  

4. टी20आई में भारत का सबसे बड़ा स्कोर 

297/6 बनाम बांग्लादेश हैदराबाद 2024

283/1 बनाम दक्षिण अफ्रीका जोबर्ग 2024

260/5 बनाम श्रीलंका इंदौर 2017

247/9 बनाम इंग्लैंड वानखेड़े 2025 

5. वरुण चक्रवर्ती ने इस सीरीज में 14 विकेट अपने नाम किया है. जोकि एक टी20 सीरीज में किसी भारतीय द्दारा सबसे ज्यादा विकेट है. दूसरे नंबर पर भी चक्रवर्ती ही हैं, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 12 विकेट लिए थे.  

6. सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा टी20आई में शतक जड़ने के बाद 2 विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.  

7. टीम इंडिया ने अपने टी20आई इतिहास में सबसे बड़ा पॉवरप्ले का स्कोर 95 रन इसी मुकाबले में बनाया. 

8. बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपने टी20आई करियर का दूसरा शतक जड़ा है.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: अकेले अभिषेक शर्मा से हार गई अंग्रेज टीम, जोस बटलर की यह गलती टीम को पड़ी बहुत भारी

9. फिल सॉल्ट ने अपने टी20आई करियर का 5वां अर्धशतक जड़ा.   

10. उभरते हुए स्टार अभिषेक शर्मा दूसरा सबसे तेज शतक बनाने वाले भारतीय बन गए हैं. रोहित शर्मा ने इससे पहले 35 बॉल पर शतक जड़ा था. अब अभिषेक ने 37 गेंद में शतक बनाया है. 

11. टी20आई में फुल मेंबर टीम की रनों से सबसे बड़ी हार 

168 भारत बनाम न्यूजीलैंड अहमदाबाद 2023

150 भारत बनाम इंग्लैंड वानखेड़े 2025 *

143 पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज कराची 2018

143 भारत बनाम आयरलैंड डबलिन 2018

137 इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज बैसेटेरे 2019

135 भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका जोबर्ग 2024

12. जोफ्रा आर्चर ने इस सीरीज में 14 छक्के खाए, जोकि एक सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. पहले नंबर पर लुंगी एंगीडी हैं, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 छक्के खाए थे.  

13. टीम इंडिया ने बतौर टीम मात्र 39 गेंदो में ही शतक जड़ दिया.  

14. स्टार अभिषेक शर्मा द्वारा बनाए गए 58 रन टी20आई में पावरप्ले में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं, उन्होंने 2023 में त्रिवेंद्रम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यशस्वी जायसवाल द्वारा बनाए गए 53 रन को पीछे छोड़ दिया.  

15. T20I की पहली गेंद पर छक्का लगाना (भारत)

आदिल रशीद की गेंद पर रोहित शर्मा अहमदाबाद 2021

सिकंदर रज़ा की गेंद पर यशस्वी जायसवाल हरारे 2024 

जोफ्रा आर्चर की गेंद पर संजू सैमसन 2025 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: मुंबई में आया अभिषेक शर्मा का तूफान, इंग्लैंड के गेंदबाजों का सरेआम किया अपमान

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Champions Trophy 2025 The match against Team India became a virtual knockout for Pakistan
क्रिकेट

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के खिलाफ मुकाबला पाकिस्तान के लिए बना वर्चुअल नॉकआउट

पाकिस्तान की टीम को अपना अगला मुकाबला 23 फरवरी को टीम इंडिया के खिलाफ खेलना है, जोकि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए जीतना ही होगा. 

View All Shorts