IND vs ENG Stats Report: इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने नागपुर वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद उनकी टीम मात्र 248 रनों पर ही सिमट गई. टीम इंडिया ने 249 रनों के लक्ष्य को 6 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. इस मैच में टीम इंडिया के 4 खिलाड़ियों ने अपना जलवा दिखाकर चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खुद को साबित किया.
स्पिन ऑलरांउडर रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने टीम की जीत में अहम योगदान दिया. जिसके कारण ही इस मुकाबले में कुल 13 बड़े रिकॉर्ड्स बने. जिसमें अकेले स्टार ऑलरांउजर रविंद्र जडेजा ने ही रिकॉर्ड्स की लाइन लगी दी.
A solid win in the bag for #TeamIndia! 💪 💪
— BCCI (@BCCI) February 6, 2025
They beat England by 4⃣ wickets in Nagpur & take 1-0 lead in the ODI series! 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/lWBc7oPRcd#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/lJkHoih56n
यहां पर देखें रिकॉर्ड्स की लिस्ट
1. रविंद्र जडेजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए अपने 600 विकेट
2. हर्षित राणा पहले भारतीय गेंदबाज बने, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट के डेब्यू मैच में 3 विकेट अपने नाम किया.
3. जोस बटलर ने अपने वनडे करियर का 27वां अर्धशतक जड़ा.
4. रविंद्र जडेजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 12 बार जो रुट को भेजा पवेलियन.
5. जैकब बेथेल ने अपने वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक जड़ा है.
6. श्रेयस अय्यर ने अपने वनडे करियर का 19वां अर्धशतक जड़ा है.
6⃣0⃣0⃣ international wickets and counting!
— BCCI (@BCCI) February 6, 2025
Congratulations, Ravindra Jadeja 🫡🫡
Follow The Match ▶️ https://t.co/lWBc7oPRcd#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @imjadeja pic.twitter.com/Qej9oaRWbb
जडेजा का रहा जलवा
7. रविंद्र जडेजा पहले भारतीय स्पिनर बने, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 हजार रन बनाने के साथ ही 600 विकेट भी हासिल किया है.
8. जैकब बेथेल (आयु 21 वर्ष और 106 दिन) भारत में 50+ स्कोर बनाने वाले सबसे युवा इंग्लैंड के खिलाड़ी हैं, उन्होंने जो रूट (आयु 22 वर्ष 24 दिन) को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 2013 में मोहाली में 57* रन बनाए थे.
9. रविंद्र जडेजा पहले भारतीय बांए हाथ के गेंदबाज हैं, जिन्होंने 600 विकेट हासिल किए हैं.
10. शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर का 14वां पचासा जड़ा है.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG 1st ODI: रोहित का फिर नहीं चला जादू, इस गेंदबाज ने किया शिकार, देखें VIDEO
11. भारत बनाम इंग्लैंड वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट रविंद्र जडेजा ने हासिल किया है. जडेजा ने 41वां विकेट लेकर जेम्स एंडरसन के 40 विकेट को पीछे छोड़ दिया है.
12. अक्षर पटेल ने अपने वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक जड़ा है.
13. इंग्लैंड ने विश्व कप 2023 के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 वनडे मैचों में से 7 गंवाए हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG 1st ODI: बल्ले के साथ गेंद से भी फेल हुई जोस बटलर की सेना, टीम को भारी पड़ी बेन डकेत की गलती