IND vs ENG, Stats Report: अहमदाबाद वनडे मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 142 रनों से हराकर वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया. जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसके गलत साबित करके टीम इंडिया ने 50 ओवर में 356 रन बना दिया था. जिस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम सिर्फ 214 रनों पर ही सिमट गई.
इस मुकाबले में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ कर रिकॉर्ड्स की लाइन लगा दी. जिसके कारण ही इस मुकाबले में कुल 15 बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं. जिसमें भारतीय टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम भी शामिल है.
Jubilation as @ShubmanGill gets to a fine CENTURY!
— BCCI (@BCCI) February 12, 2025
Keep at it, young man 🙌🙌
Live – https://t.co/S88KfhFzri… #INDvENG@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Xbcy6uaO6J
यहां पर देखें मैच में बने सभी रिकॉर्ड्स
1. शुभमन गिल ने जड़ा अपने वनडे करियर का 7वां शतक
2. विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 4 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
3. वनडे में इंग्लैंड के लिए लगातार चार 50+ ओपनिंग पार्टनरशिप
ग्रीम फाउलर – क्रिस टावरे 1983 में
जेसन रॉय – जॉनी बेयरस्टो 2019 में
फिल साल्ट – विल जैक्स 2023 में
फिल साल्ट – बेन डकेट 2024-25 में
4. शुभमन गिल ने वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 2500 रन बनाए हैं.
5. विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 73वां पचासा जड़ा है.
6. शुभमन गिल ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीनों ही फॉर्मेट में शतक जड़ा है. इसके अलावा गिल ने इस मैदान पर आईपीएल में भी शतक जड़ा है.
7. श्रेयस अय्यर ने अपने वनडे करियर का 20वां अर्धशतक जड़ा है.
𝐂𝐋𝐄𝐀𝐍 𝐒𝐖𝐄𝐄𝐏
— BCCI (@BCCI) February 12, 2025
Yet another fabulous show and #TeamIndia register a thumping 142-run victory in the third and final ODI to take the series 3-0!
Details – https://t.co/S88KfhFzri… #INDvENG @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ZoUuyCg2ar
गिल ने अहमदाबाद में मचाया धमाल
8. वनडे में पहली 50 पारियों के बाद सबसे ज़्यादा रन
2587 शुभमन गिल
2486 हाशिम अमला
2386 इमाम-उल-हक़
9. तीनों फॉर्मेट में एक ही मैदान पर शतक
फाफ डु प्लेसिस – वांडरर्स, जोहान्सबर्ग
डेविड वार्नर – एडिलेड, ओवल
बाबर आजम – नेशनल स्टेडियम, कराची
क्विंटन डी कॉक – सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन
शुभमन गिल – मोटेरा, अहमदाबाद
10. शुभमन गिल पहले भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने 50वें वनडे मैच में शतक जड़ा है.
11. आदिल रशीद ने 10 वनडे पारियों में 5 बार विराट कोहली को पवेलियन भेजा है.
12. भारत के लिए 3-एकदिवसीय द्विपक्षीय श्रृंखला के प्रत्येक मैच में 50+
क्रिस श्रीकांत बनाम श्रीलंका 1982 (होम)
दिलीप वेंगसरकर बनाम श्रीलंका 1985 (अवे)
मोहम्मद अजहरुद्दीन बनाम श्रीलंका 1993 (अवे)
एमएस धोनी बनाम ऑस्ट्रेलिया 2019 (अवे)
श्रेयस अय्यर बनाम न्यूजीलैंड 2020 (अवे)
ईशान किशन बनाम वेस्टइंडीज 2023 (अवे)
शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड 2025 (होम)
13. भारत अब तक लगातार 10 वनडे मैचों में टॉस हार चुका है. इस लिस्ट में नीदरलैंड पहले स्थान पर है, जिसने लगातार 11 वनडे मैच में टॉस हारा है.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd ODI: अमहदाबाद में बड़ा रिकॉर्ड बनाने से चूके रोहित-विराट, अब 20 फरवरी को खत्म होगा इंतजार?
14. भारत की इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ी वनडे जीत (रनों के हिसाब से)
158 रन राजकोट 2008
142 रन अहमदाबाद 2025*
133 रन कार्डिफ 2014
15. टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 से जीत दर्ज करके सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd ODI: शुभमन गिल की बदौलत टीम इंडिया ने किया क्लीन स्वीप, उल्टा पड़ गया जोस बटलर का ये दांव