---Advertisement---

 
क्रिकेट

लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया पर मंडराया ‘तूफानी’ खतरा, जोफ्रा आर्चर की एंट्री से टूट सकती है जीत की उम्मीद!

इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. सीरीज़ का तीसरा मैच 10 जुलाई से लंदन से लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाना है. इसी मैच को लेकर जोफ्रा ऑर्चर की इंग्लिश टीम में वापसी तय दिख रही है. खास बात ये है कि अगर आर्चर खेलते हैं तो टीम इंडिया का समीकरण बिगड़ सकता है. पढ़ें पूरी खबर …

IND vs ENG
IND vs ENG

India vs England: इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर को वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे तेज़ गेंदबाज़ों में गिना जाता है. पिच और कंडीशंस चाहे जैसी भी हों, आर्चर के लिए माना जाता है कि वो टेस्ट क्रिकेट में और भी खतरनाक हो जाते हैं. यही वजह है कि भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट में आर्चर की इंग्लिश खेले में हो रही वापसी टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका साबित हो सकती है.

प्लेइंग-11 में होंगे जोफ्रा आर्चर!

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ अब रोमांचक मोड़ पर आ गई है. पहले टेस्ट में जहां इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ चौथी पारी में 371 रन का लक्ष्य हासिल करते हुए शानदार जीत दर्ज की. तो दूसरे टेस्ट में भारत ने 336 रनों के विशाल अंतर से इंग्लैंड को हराया. ज़ाहिर तौर पर 1-1 से बराबरी पर चल रही सीरीज़ के लिए लॉर्ड्स टेस्ट बेहद अहम है. जहां दोनों टीमों के प्लेइंग-11 में कई बदलाव होने तय हैं. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की मानें तो जोफ्रा आर्चर की लॉर्ड्स टेस्ट में खेलने की बड़ी उम्मीद है.

---Advertisement---

लॉर्ड्स की पिच तेज़ गेंदबाज़ों की मुफीद

क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान की पिच तेज़ गेंदबाजों के लिए काफी अच्छी मानी जाती है. रिपोर्ट्स की मानें तो तीसरे टेस्ट के लिए तैयार की जा रही पिच हरी घास से भरपूर होने की उम्मीद है, जहां बल्लेबाज़ी वैसे भी आसान नहीं रहेगी. लॉर्ड्स के मैदान पर अब तक आर्चर ने सिर्फ 1 टेस्ट मैच खेला है जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2019 में कुल 5 विकेट चटकाए थे. हालांकि अपने टेस्ट करियर में खेले 13 मैच में आर्चर अब तक 6/45 के टॉप प्रदर्शन के साथ 42 विकेट ले चुके हैं.

-155km की रफ्तार से डालते हैं गेंद

इंग्लैंड दौरे पर मिल रही फ्लैट पिचों पर भारतीय बल्लेबाज़ अच्छी लय में दिखे हैं. शुभमन गिल से लेकर यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और तो और केएल राहुल ने भी अपनी बल्लेबाज़ी से इंग्लिश गेंदबाज़ों को संघर्ष के लिए मजबूर किया है. ऐसे में आर्चर की इंग्लैंड टीम के प्लेइंग-11 में वापसी कप्तान बेन स्टोक्स की प्लेइंग-11 को और मजबूती देगी.

---Advertisement---

मार्क वुड की गैर-मौजूदगी में इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के स्कॉड में गस एटकिंसन को भी मौका देने का फैसला किया है. करीब 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाज़ी करने वाले जोफ्रा आर्चर के साथ एटकिंसन की मौजूदगी टीम इंडिया के लिए लॉर्ड्स की पिच पर तेज़ चुनौती पेश करेगी.

टेस्ट में भारत के खिलाफ आर्चर

जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड के लिए रेड बॉल क्रिकेट से लंबे समय से बाहर चल रहे हैं. हालांकि, उन्होंने काउंटी में वापसी कर खुद को साबित किया है. आर्चर ने इंग्लैंड के लिए आखिरी टेस्ट भारत के ही खिलाफ फरवरी 2021 में खेला था. जिसके बाद से वह चोटिल हुए और लंबे अरसे तक टेस्ट क्रिकेट में वापसी नहीं कर पाए. तब अहमदाबाद की स्पिन फ्रैंडली पिच पर खेले गए
आखिरी मैच में आर्चर बेअसर रहे थे. टीम इंडिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर में आर्चर ने सिर्फ 2 मैच खेले हैं जहां उन्होंने 4 विकेट झटके हैं.

इंग्लैंड में शानदार है आर्चर का रिकॉर्ड


भारत के खिलाफ भले ही आंकड़े जोफ्रा आर्चर को खतरनाक ना दिखा रहे हों, लेकिन सच्चाई ये है कि लंबे अरसे के बाद क्रिकेट पिच पर हो रही आर्चर की वापसी खुद जोफ्रा के लिए बेहद अहम है. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि फिटनेस के पैमाने पर वो अब 100% फिट हैं. वहीं उनका मकसद सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि भविष्य में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली ऐशेज़ सीरीज़ में भी इंग्लैंड को जीत दिलाने का है.

आर्चर इंग्लैंड में गेंदबाज़ी करते हुए टेस्ट क्रिकेट में खासे सफल रहते हैं, अब तक खेले 8 टेस्ट में आर्चर के नाम इंग्लैंड में 30 विकेट हैं. कुल मिलाकर माना जा सकता है कि टीम इंडिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में आर्चर खुद को साबित करने के मकसद से खेलते दिख सकते हैं. वहीं अगर मैच में उन्हें पिच से थोड़ा भी साथ मिल गया तो वो बड़े गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स में होगी ‘गिल ब्रिगेड’ की अग्नि-परीक्षा, टीम इंडिया का रिकॉर्ड जान हो जाएंगे हैरान

HISTORY

Written By

Rishabh Sharma


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.